कैरी मिनाटी का सम्पूर्ण जीवन परिचय हिन्दी में (Whole Biography of Carry Minati in hindi) –
‘तो कैसे हैं आप लोग’ यह शब्द तो आपने कहीं ना कहीं सुना ही होगा या आपने Carry Minati का नाम तो सुना ही होगा जिसने अपने Youtube VS TikTok के वीडियो पर सबसे तेज़ और अधिक व्यू और लाइक के मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया Carry Minati का असल नाम Ajey Nagar है।
Carry Minati का Youtube VS TikTok वीडियो एक Roasting वीडियो था जिसमें उन्होंने TikTok Creators के विषय में कुछ बातें की थी उन्होंने Tik Tokers को रोस्ट किया था और जो आज भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में भी टॉप युटयुबर्स में से एक हैं आप शायद उनके बारे में सब कुछ नहीं जानते होंगे इस आर्टिकल में कैरी मीनाटी के विषय में पूरी जानकारी दी गई है उनके जन्म से लेकर उनके एक सक्सेस स्टोरी तक कि पूरी जानकारी और आज वह जहां तक भी हैं किस कारण से हैं इससे सम्बंधित उनकी Biography इस आर्टिकल में लिखा गया है।
कैरी मिनाटी / अजेय नागर का क्विक बायोग्राफी हिंदी में (Carry Minati quick Biography in hindi)
नाम (Name) Ajey Nagar (Carry Minati)
उम्र (Age) 21 वर्ष (21Years)
पेशा (Occupation) Youtuber
भार (Weight) लगभग 60 किग्रा (Approxemetly 60 kg)
लम्बाई (Height) 5 फुट 5 इंच (5 Feet 5 inch)
बाल का रंग (Hair Colour) काला (Black)
आंख का रंग (Eye Colour) काला (Black)
जन्म दिवस (Date Of Birth) 12 जून 1999
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय (Indian)
Carry Minati का जीवन परिचय हिंदी में (Carry Minati Biography in hindi)-
Carry Minati यह वह नाम है जो कि भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में भी यूट्यूब पर के श्रेणी में बेशुमार है आपको बता दें कि यह किसी व्यक्ति का वास्तविक नाम नहीं बल्कि यूट्यूब चैनल के लिए खुद से बनाया गया एक नाम है शायद इस व्यक्ति के असल नाम से इस व्यक्ति को बहुत कम लोग ही जानते होंगे इस व्यक्ति का असल नाम है अजेय नागर।
अजेय नागर जो कि भारत के टॉप youtube में से एक हैं इनका जन्म दिल्ली के फरीदाबाद में 12 जून 1999 में एक गुर्जर परिवार में हुआ था अजेय नागर की प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा फरीदाबाद दिल्ली में ही हुआ लेकिन अजेय नागर का मन पढ़ाई में नहीं लगता था जिसके कारण अजेय नागर ने अपना पूरा ध्यान Youtube पर लगाया और महज 10 वर्ष की छोटी उम्र में ही youtube पर वीडियो अपलोड करने लगे youtube पर आने का इनका मेन मोटिव था पॉपुलर होना।
शुरू के दिनों में Carry Minati उर्फ़ अजेय नागर अपने youtube चैनल पर फुटबॉल से संबंधित टूटोरियल का वीडियो अपलोड करते थे Carry Minati उर्फ़ अजेय नागर के पहले Youtube channel का नाम Steal The Fearzz था जिसपर ये फुटबॉल से संबंधित वीडियो अपलोड करते थे लेकिन उस समय Carry Minati उर्फ़ अजेय नागर की उम्र बहुत कम होने के कारण इनके वीडियोस पर अधिक व्यूज नहीं आते थे क्योंकि इनका उम्र बहुत कम था और उस समय Carry Minati उर्फ़ अजेय नागर का उम्र बहुत कम होने के कारण इन्हे बहुत अधिक ज्ञान भी नही था जिसके कारण इनके वीडियो पर अधिकतम 400 व्यूज ही आये थे उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया की वीडियो अपलोड करना उनका पैसन हो गया था जिसके कारण कम व्यूज आने के बावजूद भी उन्होंने वीडियो अपलोड करना नहीं छोड़ा और रेगुलर वीडियो अपलोड करते रहे लेकिन बहुत लंबे समय तक प्रयास करने के बावजूद भी उन्हें सफलता नहीं मिली फिर उन्होंने इस चैनल को बंद कर दिया।
Carry Minati का पहला Gamming Channel (First gamming channel of carry minati) –
अब बात आती है Carry Minati उर्फ़ अजेय नागर के सबसे पहले गेमिंग चैनल के बारे में तो Carry Minati उर्फ़ अजेय नागर ने 15 साल की उम्र में अपना पहला गेमिंग यूट्यूब चैनल शुरू किया जिसका नाम Addictedt A1 जिस पर उन्होंने गेमिंग और बॉलीवुड मूवी के छोटे सीन पर हाइड्रो डबिंग किया करते थे उस समय भी उन्हें सफलता नहीं मिली क्योंकि भारत में सभी जगह पर तेज इंटरनेट ना होने के कारण लोग यूट्यूब पर कुछ जरूरी चीजों के लिए ही जाते थे उस समय भारत में गेमप्ले भी उतना ज्यादा पॉपुलर नहीं था जिसके कारण इनका यह चैनल भी फ्लॉप हो गया।
Carry Minati उर्फ़ अजेय नागर का पहला सफल Youtubube channel (First Successful Youtube Channel of Carry minati)-
अब बात आती है कैरी मिनाती के सफल यूट्यूब चैनल के बारे में तो अब उन्होंने अपने एक नए यूट्यूब चैनल पर गेमिंग करना शुरू किया था लेकिन इसमें बहुत अधिक सफल ना होने के बाद उन्होंने BB ki vines यूट्यूब चैनल के मालिक भुवन बामन पर रोस्ट वीडियो बनाया जोकि बहुत जल्द वायरल हो गया और जल्द ही एक लाख views पार कर गया उस समय Carry Minati उर्फ़ अजेय नागर को लोगों का आलोचना सुनना पड़ा लेकिन जब भुवन बामन ने खुद ही कैरीमीनाटी का सपोर्ट किया तो सभी लोग कैरीमीनाटी के इस रोस्टिंग वीडियो को पसंद करने लगे जिसके बाद कैरीमीनाटी ने अपने चैनल का नाम Carry Deol से Carry Minati रख ली।
Carry Minati का दूसरा सफल Youtube channel (Second Succesaful Youtube channel of carry minati) –
Carry Minati उर्फ़ अजेय नागर का दूसरा सफल चैनल Carry’s Live है जो कि अभी भी सही तरह से चल रहा है और इस पर Carry Minati उर्फ़ अजेय नागर खुद ही गेम लाइव स्ट्रीम करते हैं और खूब सुपर चैट कमाते हैं।
Carry Minati सुर्खियों में –
अब आपको बताते हैं Carry Minati सबसे ज्यादा पॉपुलर कब हुए तो इसी वर्ष 2020 में कैरीमीनाटी ने आमिर सिद्दीकी नाम के एक टिकटोकर का रोस्टिंग वीडियो बनाए जिसका टाइटल उन्होंने Youtube VS TikTok रखा और देखते ही देखते यह वीडियो दुनिया की सबसे तेज लाइक पाने वाली वीडियो हो गई और यूट्यूब पर इस वीडियो ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया लेकिन इस वीडियो में कुछ गलत शब्दों के प्रयोग के कारण यूट्यूब द्वारा यह वीडियो डिलीट कर दिया गया जिसके बाद Youtube VS TikTok बहुत ज्यादा ही फेमस होने लगा अब यह हैस टैग पूरे भारत में सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चलने लगा यहां तक कि कई न्यूज़ चैनलों पर भी इस खबर को जोर-शोर से दिखाया गया जिसके कारण कैरीमीनाटी बहुत अधिक प्रचलित हो गए इसके बाद कैरीमीनाटी ने अपना एक रैप सॉन्ग भी अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया जिसका नाम था यलग़र और यह सॉन्ग भी बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ इस समय कैरीमीनाटी भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के टॉप युटयुबर्स में गिने जाते हैं।
Carry Minati उर्फ़ अजेय नागर की सफलता का प्रमुख कारण-
Carry Minati उर्फ़ अजेय नागर के सफलता का प्रमुख कारण उनका लगन और परिश्रम है जिसकी बल पर उन्होंने आज अपना एक बेहतर जीवन बनाया है उन्होंने अपने कड़ी मेहनत और पेशेंस के बल पर अपने यूट्यूब चैनल को एक नई ऊंचाई दी है जिसके कारण आज वह टॉप यूट्यूब में गिने जाते हैं।
Carry Minati उर्फ़ अजेय नागर के इस बायोग्राफी के विषय में आपका क्या राय है हमसे जरुर साझा करें और यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट सेक्शन में इसके बारे में हमें जरुर बताएं धन्यवाद।