क्या है ‘क्लिक एंड पोस्ट’-
जैसा कि अभी कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने ‘मिशन शक्ति’ लांच किया था जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं के खिलाफ हो रही घटनाओं को रोकना है इसके द्वारा महिलाएं सीधे अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं इस महिलाओं के लिए एक विशेष सुविधा प्रत्येक थाने में किया जा रहा है जिसमें महिलाएं अपने खिलाफ हो रहे दुर्व्यवहार की शिकायत सीधे थाने में बेझिझक करा सकती हैं।
क्लिक एंड पोस्ट स्पेशली प्रयाग राज पुलिस एसएसपी द्वारा लांच किया गया एक नंबर है जिस पर कोई भी व्यक्ति अपने आस-पास हो रहे किसी भी तरह के अपराध का वीडियो ऑडियो या टेक्स्ट मैसेज द्वारा इस नंबर पर सूचित कर सकता है जानकारी की पुष्टि होने पर प्रयाग राज पुलिस की क्राइम ब्रांच मौके पर पहुंचकर अपराधी को अपराध करने से रोकेंगे और उसे उचित दंड भी देगी और साथ ही सूचित करने वाले व्यक्ति की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी और सूचित करने वाले व्यक्ति को प्रयाग राज पुलिस की तरफ से इनाम भी दिया जाएगा।
1) क्यों लांच किया गया क्लिक एंड पोस्ट –
जैसा की आप सभी को पता ही होगा कि अपराध को रोकने के लिए पुलिस हमेशा ही तत्पर रहती है लेकिन कहीं-कहीं अपराध होते ही रहते हैं जब पुलिस की अनुपस्थिति रहती है तब अपराधी और भी सक्रिय हो जाते हैं ऐसे में प्रयागराज पुलिस चाहती है कि इन अपराधों को रोकने के लिए क्यों ना जनता का मदद लिया जाए ऐसे में जब सभी लोग सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं, इस अनूठी पहल से प्रयागराज पुलिस को जनता का सहयोग तो मिलेगा ही साथ ही अपराधियों के अंदर पुलिस के गैर मौजूदगी में भी एक तरह का डर रहेगा जिससे प्रयागराज में अपराध तो कम होगा ही साथ में सभी नागरिक स्वच्छंद रूप से निवास कर सकेंगे और शहर अपराध मुक्त हो जाएगा जिससे शहर की उन्नत के साथ-साथ सरकारी एवं गैर सरकारी स्थानों का उन्नति प्रदान होगी।
2) क्लिक एंड पोस्ट के विषय में क्या कहते हैं एस एस पी प्रयाग राज –
”क्राइम कंट्रोल को लेकर यहां पब्लिक काफी एक्टिव है ऐसे में पब्लिक के सहयोग से तमाम तरह के अपराधियों द्वारा किए जा रहे अपराध रोके जा सकते हैं इसी मनोकामना के साथ “क्लिक एंड पोस्ट” व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया यह सेवा 24 घंटे निर्बाध रूप से जारी रहेगी ” एसएसपी प्रयागराज
3) कैसे काम करेगा क्लिक एंड पोस्ट-
जैसा की आप सभी को इस आर्टिकल में बताया जा चुका है कि क्लिक एंड पोस्ट के नाम से प्रयागराज पुलिस के एसएसपी द्वारा एक व्हाट्सएप नंबर लांच किया गया है वह नंबर 99181 01617 है इसी नंबर पर क्लिक एंड पोस्ट की टीम 24 घंटे एक्टिव रहेगी।
जैसे कि क्लिक एंड पोस्ट पर कोई भी फोटो या वीडियो या मैसेज अपराध से संबंधित आयेगा तुरंत ही क्लिक एंड पोस्ट टीम एक्टिव हो जाएगी और मौके पर पहुंचकर मामले की पुष्टि करेगी और अपराध को रोकने साथ ही अपराधी को सजा और न्यूज़ पोस्ट करने वाले को गोपनीय तरीके से इनाम भी देगी जिससे अपराधी पर शिकंजा और खबर देने वाले व्यक्ति को बढ़ावा मिलेगा जिससे अपराध कम होगा एवं अपराधी अपराध करने से पहले सोचेगा।
4) किन तरह की घटनाओं की दे सकते हैं सूचना –
वैसे तो सभी तरह की अपराधों का शिकायत इस व्हाट्सएप नंबर पर किया जा सकता है लेकिन कुछ स्पेशल अपराधों का लिस्ट दिया गया है जो निम्न है-
जुआ, अवैध शराब की बिक्री या तस्करी, अवैध शस्त्र, (जैसे तमंचा, कारतूस और छोटे बंदूक जैसे पिस्टल आदि की अवैध रूप से की जा रही बिक्री या बनाने में) और क्षेत्र में हो रहे अपराध जैसे छेड़छाड़ घूसखोरी एवं महिला संबंधित अपराध छेड़छाड़, स्टॉकिंग, रंगदारी मांगने, कहीं पर भी स्मैक, गांजा, अफीम जैसे हानिकारक पदार्थों की अवैध रूप से बिक्री, स्टॉकिंग, ई-बुलीइंग, साइबर क्राइम, सामाजिक समरसता पर टिप्पणी, राष्ट्र विरोधी गतिविधियां जैसे आतंकवाद, संप्रादियक तनाव, गिनाह बंद अपराधों के ठहरने या किए जा रहे किसी भी प्रकार के गतिविधियों फिर चाहे वह चोरी की गई गाड़ियों का इकट्ठा रखने या अपराधी के ठहरने जैसे ही मामले क्यों ना हो इस व्हाट्सएप पर व्यक्तियों द्वारा भेजी जाने वाली इन सूचनाओं को सीधे एस एस पी प्रयागराज भी देखेंगे अगर सूचना सही मिलती है और अपराधी या संबंधित गैंग पकड़ी जाती है तो सूचना देने वाले व्यक्ति को मिलेगा उचित इनाम और अपराधी को मिलेगा उचित सजा।
5) कौन लोग होंगे क्लिक एंड पोस्ट टीम में-
इस टीम की अगुवाई प्रयागराज पुलिस के एसएसपी खुद करेंगे और इसमें एक विशेष प्रकार की क्राइम ब्रांच का गठन किया गया है जो इन सभी मामलों की पुष्टि करेगा और अपराधियों को सजा भी देगा इसमें क्राइम ब्रांच स्थानीय पुलिस की सहायता अपने अनुसार ले सकती है इससे संबंधित निर्णय लेने का हक क्राइम ब्रांच की टीम के पास रहेगी।
6) रहेगा सूचना देने वालों का नाम-
जैसा कि पहले ही इस आर्टिकल में बताया जा चुका है कि अपराध एवं अपराधी से संबंधित खबर देने वाले का नाम व पता क्राइम ब्रांच व पुलिस द्वारा गोपनीय रखा जाएगा एवं खबर देने वाले को इनाम भी गोपनीय तरीके से दिया जाएगा जिससे किसी भी सूरत में जानकारी देने वाले को किसी भी प्रकार से हानि या परेशानी ना हो।
7) कैसे दे सकते हैं जानकारी-
1) अगर आपके आस पास कोई भी अपराध जैसी स्थिति बनती है तो आप 99181 01617 पर मैसेज या व्हाट्सएप मैसेज के जरिए जानकारी भेज सकते हैं।
2) अगर आप संबंधित अपराध का वीडियो या ऑडियो बना सकते हैं तो ऑडियो या वीडियो बनाकर व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं जिससे अपराध एवं अपराधी की तुरंत पुष्टि हो जाएगी।
3) सूचना देते समय अपराध के स्थान का लोकेशन भी दे ताकि मामले की पुष्टि संबंधित स्थान पर किया जा सके।
4) अगर संभव हो तो रास्ते को भी इंगित करें ताकि जल्द ही अपराधी पकड़ा जाए।
5) संबंधित स्थान पर कौन सी गाड़ी पहुंच सकती है इसे भी लिखें और उस मार्ग पर कोई गाड़ी नहीं पहुंच सकती तो इस बात को भी मैसेज में लिखे।
6) अपराध जिस समय हो रहा हो उसका समय भी लिखे।
8) इस तरह होगी अपराधी पर कार्यवाही-
जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है कि दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी इसी कारण से जैसे ही कोई मैसेज भेजा जाएगा प्रयागराज क्राइम ब्रांच तुरंत एक्टिव हो जाएगा इसके लिए क्लिक एंड पोस्ट व्हाट्सएप प्रभारी की एक टीम बनाई गई है जिनका काम केवल इस नंबर पर आने वाली सूचनाओं पर ध्यान केंद्रित करना है।
व्हाट्सएप पर सूचना की पुष्टि किए जाने के बाद प्रयागराज क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम घटनास्थल पर भेजी जाएगी यह काम बहुत तेजी से किया जाएगा ताकि अपराधी को जल्द ही दबोचा जा सके।
इस मामले में अगर क्राइम ब्रांच की टीम चाहे तो स्वेच्छा से स्थानीय पुलिस की मदद ले सकती है जिससे कि अपराधी को जल्दी पकड़ा जा सके
बड़ी सावधानी और फुर्ती से घटनास्थल पर क्राइम ब्रांच पहुंचेगा और संबंधित अपराधी को दबोच लेगा।
अगर जरूरत पड़ी तो इलाके के शीर्ष पुलिस अफसर भी प्रयागराज क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम की मदद करेंगे ताकि अपराधी किसी भी सूरत में अपराध को अंजाम न दे सके एवं प्रयागराज क्राइम ब्रांच संबंधित अपराधी को पकड़ सके ताकि शहर में शांति व्यवस्था सुव्यवस्थित तरीके से चलता रहे
प्रत्येक सूचना और कार्यवाही व छापा या दबिस की सारी जानकारी और मानिटरिंग प्रयागराज एसएसपी के आदेश एवं अगुवाई में की जाएगी
यह था प्रयागराज पुलिस एसएसपी की “क्लिक एंड पोस्ट” नामक अनूठी पहल आपको इसके बारे में क्या लगता है अपना अनुभव साझा करें धन्यवाद।