तांडव (Tanday) मूवी को लेके लोगों में भारी गुस्सा 

तांडव ( Tanday )


तांडव मूवी को लेके लोगों में भारी गुस्सा, काफी जगहों पर लोगों ने सैफअली खान के पुतले को जलाते हुए नजर आये, लोगों का मानना है कि तांडव मूवी हिंदू धर्म को ठेस पहुंचाने वाला एक पटकथा है। तांडव मूवी रिलीज ना होने की मांग की जा रही हैं क्योंकि इस मूवी की कहानी और डायलॉग से हिंदू धर्म को ठेस पहुंचा हैंं ।आइए जानते हैं आखिर तांडव मूवी में ऐसा क्या है जिसके कारण इतना बड़ा तांडव मचा हूवा हैं।

जो कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। amazon prime पे एक सीरीज अपलोड किया गया है जिसका नाम है, तांडव जिसमें अहम भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर हैं, सैफअली खानडिंपल कपाड़िया सुनील ग्रोवर, मोहम्मद जीशान यह राजनीति से जुड़ी एक कहानी है इसी को लेकर के लोगों में भारी गुस्सा है और लोगों का मांग है कि यह फिल्म ना रिलीज हो

लोगों का मानना है कि हमेशा से एक, एक फिल्म लगातार ऐसी आती रहती है जिसमें हिंदू धर्म को अपमानित और नीचा दिखाने का कोशिश किया जाता है वही फिर से तांडव जैसी फिल्म सामने हैं। इस फिल्म के पहले एपिसोड के 17 में मिनट पर हिंदू देवी देवताओं को बेहद विद्रोह ढंग से प्रसारित किया गया है। 

और अधिक जाने 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *