नया मोबाइल खरीदने के लिए जरुरी बातें (New Mobile Buying Guide)
अगर आप भी एक मोबाइल लेना चाहते हैं जो कि अपने परफॉरमेंस के अनुसार सही दाम का हो और उससे आप अच्छी तरह से कोई भी काम कर सके और उसमें किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए लेकिन आप कंफ्यूज हैं कि आपको कौन सा मोबाइल ज्यादा किफायती और फायदेमंद हो सकता है तो आप इस आर्टिकल को संपूर्ण रूप से जरूर पढ़ें इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको आईडिया हो जाएगा कि आपको कौन सा मोबाइल लेना चाहिए और आपके मोबाइल में कौन से फीचर्स जरूरी हैं और आप किन एक्स्ट्रा फीचर्स को कम करके अपने पैसे को बचा सकते हैं।
इसमें सबसे पहले आपको या डिफाइन करना होगा कि आपके मोबाइल में क्या-क्या फीचर्स होने चाहिए और आपका बजट कितने का है आप अपने बजट के अनुसार ही किसी भी मोबाइल के फीचर्स पर ध्यान दें ताकि आपको आपके बजट के अनुसार आपके काम का मोबाइल मिल सके मोबाइलों में वैसे तो इस समय बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल रहे हैं लेकिन इन सभी फीचर्स वाले मोबाइलों का दाम भी फीचर्स के अनुसार बढ़ता ही जाता है तो सबसे पहले आपको अपने बजट पर ध्यान देना है उसके बाद अपनी जरूरतों पर।
सभी मोबाइलों में कुछ फीचर्स बहुत जरूरी होते हैं जिनके बिना आपका मोबाइल बेकार होता है चाहे आप दूसरे फीचर्स को बहुत अधिक पैसे देकर बहुत ज्यादा पावरफुल वाला मोबाइल ही क्यों ना खरीद लें लेकिन आपको इन कुछ जरूरी फीचर्स को अपने मोबाइल में जरूर लेना चाहिए नहीं तो आपका मोबाइल कुछ समय बाद ही परफॉर्मेंस के मायने में कमजोर पड़ने लगेगा।
इसमें सबसे पहले आपको एक बजट फिक्स करना है नहीं तो कई बार ऐसा होता है कि आप बजट फिक्स करते हैं 10 या 12000 का और मोबाइल को लेकर आ जाते हैं 13 या 15000 का तो इसमें सबसे पहले आपको अपना बजट ही फिक्स करना है कि आपको उस बजट से ऊपर नहीं जाना है।
अब आपको सबसे पहले अपना काम देखना है कि आपको मोबाइल लेना ही क्यों है? क्या आप अपने मोबाइल में कुछ एक्स्ट्रा काम करना चाहते हैं? लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आप सबसे लेटेस्ट मॉडल का फोन ले तो आप यह बात भूल ही जाइए क्योंकि आप जिस भी कंपनी का मोबाइल लेंगे अगले महीने में ही वह कंपनी इसी मोबाइल का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर देगी और फिर किसी को दिखाने के लिए और या तो कैमरा से संबंधित जरूरी कामों के लिए लेना चाहते हैं और आपको अपने काम के अनुसार कितना परफॉर्मेंस चाहिए और सबसे जरूरी बात क्या आप अपने मोबाइल में बहुत हैवी गेम खेलना चाहते हैं या फिर छोटे वीडियो को एडिट करना चाहते हैं सबसे पहले आपको इन बातों को डिफाइन करना है जब आप अपनी आवश्यकता को डिफाइन कर लेंगे कि आपको मोबाइल क्यों चाहिए तो आप एक अच्छा मोबाइल का चुनाव कर सकेंगे।
Mobile को EMI पर ना खरीदें-
अब सबसे छोटी लेकिन जरूरी बात यह है कि आप अपने मोबाइल को किस तरीके से लेना चाहते हैं कैश पे करके या क्रेडिट कार्ड के ईएमआई पर आपको यहां पर सबसे पहले कैश का ऑप्शन ही चुनना चाहिए क्योंकि जब भी आप ईएमआई पर लेते हैं तो इंटरेस्ट के नाम पर आप अपने मोबाइल के दाम से भी ज्यादा पैसे दे देते हैं तो सबसे पहले आपको अपना बजट तय करना है और उतना पैसा इकट्ठा कर लेना है EMI के चक्कर में ना पड़े नहीं तो आपको घाटा लग सकता है आपके 10000 रुपये के मोबाइल के लिये आपको 15000 रुपये तक भी पे करने पड़ सकते हैं।
टेक्निकल Specifications –
अब आपको टेक्निकल स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया जाएगा टेक्निकल स्पेसिफिकेशन किसी भी मोबाइल का सबसे जरूरी भाग होता है जिसका मतलब है कि आपके मोबाइल में कैसा परफॉरमेंस है? आपका मोबाइल कितना तेजी से काम कर सकता है? आपका mobile कब तक सही तरह से काम करेगा आपके मोबाइल में कितना जीबी रैम है? इन सभी से संबंधी बात टेक्निकल स्पेसिफिकेशन के अंतर्गत आते हैं तो चलिए अब पॉइंट वाइज इन सभी स्पेसिफिकेशंस को देख लेते हैं।
Mobile में Processor –
प्रोसेसर किसी भी मोबाइल का सबसे जरूरी भाग जिसके बिना मोबाइल का नाम मात्र भी नहीं लिया जा सकता प्रोसेसर किसी भी मोबाइल में मोबाइल के पावर से संबंधित भाग होता है अगर आपके मोबाइल का प्रोसेसर बढ़िया है तो आपका मोबाइल अधिक समय तक सही तरीके से काम कर सकता है और आपका मोबाइल हेवी काम को भी आसानी से कर सकता है अगर बढ़िया प्रोसेसर है तभी आप कोई भी अच्छा फुल एचडी वीडियो अपने मोबाइल में देख सकते हैं अन्यथा फुल एचडी वीडियो की कल्पना भी नहीं कर सकते।
Processor कंपनी –
दुनिया में बहुत सारी प्रोसेसर बनाने वाली कंपनियां है जो कि सभी मोबाइलों के प्रोसेसर को मैन्युफैक्चर करती है जिनमें तीन ऐसी कंपनियां हैं जो मार्केट पर अपना अच्छा पकड़ बनाए हुए हैं आप कहीं ना कहीं इन कंपनियों का नाम जरूर सुने होंगे इनमें सबसे पहले आता है Qualcomm Snapdragon Processor दूसरा है Media Tek Helio और तीसरा है Exynos जिसे सैमसंग अपने मोबाइलों के लिए पर्सनली खुद से बनाता है सैमसंग के मोबाइलों में अधिकतम यही प्रोसेसर यूज किए जाते हैं इन प्रोसेसर को सैमसंग द्वारा ही मैन्युफैक्चर किया जाता है।
इनमें सबसे पहले आपको अपने बजट के अनुसार सबसे पावरफुल प्रोसेसर चुनना चाहिए क्योंकि प्रोसेसर किसी भी मोबाइल का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है आपका मोबाइल जो कुछ भी काम करता है वह प्रोसेसर की वजह से ही करता है प्रोसेसर के द्वारा कोई भी Tasks को प्रोसेस करके डिस्प्ले तक पहुंचाया जाता है जिससे की आपका काम पूरा होता है। और अभी के समय सभी प्रोसेसर कंपनियां इसपर काम कर रही हैं कि प्रोसेसर को कितना छोटा और पावरफुल बनाया जा सके जिससे कि मोबाइल का बैटरी बहुत कम यूज हो और आपका बैटरी बैकअप अच्छा रहे और प्रोसेसर भी कम चार्ज कंज्यूम करके काम कर ले।
Processor में Core-
अब प्रोसेसर के अंदर अगर बात किया जाए तो इनमें कभी-कभी आपने सुना भी होगा कि यह प्रोसेसर dual-core है या प्रोसेसर क्वॉड कोर है तो अब आपको बताते हैं कि Core क्या होता है इसमें जनरली Core जो होता है वह किसी भी प्रोसेसर की एक साथ काम करने की क्षमता होती है कि वह प्रोसेसर पर्टिकुलर एक समय में कितने कामों को एक साथ कर सकता है इनमें कहा जाता है कि स्नैप ड्रैगन के प्रोसेसर ज्यादा पावरफुल होते हैं कंपेयर टू अदर प्रोसेसर तो आपको अपने बजट के अनुसार सभी प्रोफेसरों को आपस में कंपेयर करना है अगर आप किसी भी प्रोसेसर को आपस में कंपेयर करना चाहते हैं तो आप गूगल पर जाइए और सभी प्रोफेसरों के बीच में वर्सेस लिखकर कंपेयर कीजिए यहां पर आपको पता चल जाएगा कि कौन सा प्रोसेसर अधिक पावरफुल है और जो भी प्रोसेसर आपको सबसे पावरफुल लगता है आपको वही प्रोसेसर अपने मोबाइल के लिए चुनना है।
Mobile की बैटरी –
प्रोसेसर के बाद अब बात आती है मोबाइल के बैटरी की कि आपके मोबाइल में कौन सा बैटरी होना चाहिए आपके मोबाइल में कितने mAh का बैटरी होना जरूरी है तो इसमें सबसे पहले बात कर लेते हैं कि mAh है क्या तो mAh का Full Form होता है Milliampere Hour जिसका साधारण भाषा में अर्थ है कि आपके मोबाइल में जितना अधिक एमएएच का बैटरी है आपका मोबाइल उतना अधिक समय तक बैटरी बैकअप दे सकता है इसमें अगर आपका मोबाइल बड़ा डिस्प्ले वाला है तो आपको अधिक एमएएच का मोबाइल लेना चाहिए अभी के समय तो लगभग सभी मोबाइलों में 4000mAh से 5000 mAh का बैटरी मिल रहा है जो कि लंबे समय तक अच्छा बैटरी बैकअप दे सकता है तो आपको अपने बजट के अनुसार सबसे अधिक एमएएच वाला बैटरी लेना चाहिए जिससे आप लंबे समय तक बैटरी का उपयोग कर सकते हैं।
Mobile में स्क्रीन –
अब बात आती है स्क्रीन की आपने सुना होगा कि यह मोबाइल 5.5 इंच का है या मोबाइल 6.2 इंच का है तो यह जो इंच होता है यह ना तो मोबाइल के स्क्रीन की लंबाई होती है और ना ही मोबाइल के स्क्रीन की चौड़ाई होती है यह मोबाइल के स्क्रीन का तिरछा लंबाई (विकर्ण) होता है।
आप जो भी मोबाइल लेने वाले हैं उसके स्क्रीन में यह भी देखें कि आपके मोबाइल के स्क्रीन में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया जा रहा है या नहीं गोरिल्ला ग्लास एक प्रकार की स्क्रीन प्रोटक्शन ग्लास होता है जिसमें आपके mobile में एक प्रकार का स्क्रीन लगाया जाता है जो कि बहुत ज्यादा हार्ड और पावरफुल होता है जिससे आपका मोबाइल अगर स्क्रीन की तरफ से गिर भी जाता है तो आपके मोबाइल में ज्यादा प्रॉब्लम नहीं आएगा गोरिल्ला ग्लास स्पेशली इसी कारण से बनाया गया है ताकि किसी भी मोबाइल के स्क्रीन को सुरक्षित रखा जा सके अब इसका मतलब यह भी नहीं है कि आप अपने मोबाइल को हथौड़ी से मार कर ही देखें कि आपका मोबाइल कितना मजबूत है यह एक एक्स्ट्रा टेक्नोलॉजी से बनाया गया ग्लास होता है जोकि अधिक पावरफुल होने के कारण जल्द नहीं टूटता।
Corning Gorilla Glass Generations-
इनमें भी कई जनरेशन है जैसे गोरिल्ला ग्लास 1प्रोटेक्शन, गोरिल्ला ग्लास 2प्रोटेक्शन, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन, गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन यह सभी गोरिल्ला ग्लास के जनरेशन है जिनको समय-समय पर अधिक मजबूत बनाया जा रहा है तो आप जिस समय भी मोबाइल ले रहे हैं आप उस समय का सबसे लेटेस्ट गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन ले ताकि आपके मोबाइल का स्क्रीन जल्द ना टूटे।
Mobile में RAM-
RAM का Full Form होता है Random Access Memory जिसका काम होता है Task को सेव रखना RAM भी कहीं ना कहीं सभी मोबाइलों का एक जरूरी भाग होता है रैम की वजह से ही आप किसी भी मोबाइल में कई टास्क को एक साथ कर सकते हैं जैसे कि अगर आप एक साथ ही व्हाट्सएप को चला रहे हैं उसी टाइम पर आप किसी दूसरे App को चलाना शुरू कर देते हैं तो आप Whatsapp पर जहाँ भी रोके रहते हैं आपका काम उसी स्थान पर रुका रहता हैं आपका task RAM में ही सेव रहता है जिसके कारण आप एक साथ कई Apps को इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आप वीडियो edit करते हैं या हैवी गेम खेलते हैं तो आपके mobile में अधिक RAM होना चाहिए अभी के समय में अगर बेसिक लेवल के मोबाइल की बात करें तो सभी बेसिक लेवल mobile में 4 GB RAM दिया जा रहा हैं जो की Sufficient हैं वही अगर एडवांस मोबील्स की बात करें तो इनमे 8 से 16 GB तक RAM दिया जा रहा है आप अपनी जरुरत के अनुसार RAM चुन सकते हैं।
Mobile में स्टोरेज –
मोबाइल में स्टोरेज बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता यहाँ पर आपको अपने जरुरत के अनुसार स्टोरेज चुनना चाहिए आप जितना भी डाटा रखना चाहते हैं आप उतना स्टोरेज ले सकते हैं लेकिन अगर आप बहुत ज्यादा स्टोरेज चाहते हैं तो आपको 64 से 128 GB तक का RAM चुनना चाहिए जिससे आप अधिक डाटा को स्टोर कर सकते हैं।
Mobile में Camera-
अभी के समय में किसी भी मोबाइल में सबसे जरूरी फैक्टर बनता है उसका कैमरा क्वालिटी इस समय तो जो भी मोबाइल लांच हो रहे हैं सभी का मेन फोकस है उसका कैमरा क्वालिटी की उस मोबाइल का कैमरा कैसा है उस मोबाइल में कितने अधिक कैमरे हैं इस समय तो बहुत मोबाइलों में चार कैमरे दिए जा रहे हैं जिनके बारे में यह बताया जा रहा है कि यह सभी कैमरे ultra-wide कैमरे नाइट विजन कैमरा और ब्लूटूथ के लिए अधिक कारगर हैं इनमें बात आती है पिक्सेल की कि कौन कैमरा कितना अधिक पिक्सेल का है ऐसे तो हम किसी भी मोबाइल के कैमरा के बारे में सीधे तौर पर नहीं बता सकते हैं क्योंकि कई कंपनियां ऐसी भी हैं जो क्लेम तो करती हैं कि उनका कैमरा बहुत ज्यादा रेजोल्यूशन का है लेकिन जब उनके फोटोस को पिक करके कंपेयर किया जाता है तो वह उतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाता जितना कि कंपनी द्वारा बताया जाता है तो अगर आप किसी भी मोबाइल के कैमरा के बेसिक पर मोबाइल को लेना चाहते हैं तो आप उस मोबाइल के द्वारा लिए गए फोटोस को जरूर कंपेयर कर लें जिससे कि आप एक अच्छा और बढ़िया क्वालिटी का कैमरा ले सकें।
Fingerprint Scanner –
अब आपको देखना है कि आपके मोबाइल में फिंगरप्रिंट स्केनर है या नहीं और फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आपका मोबाइल फेस अनलॉक भी होता है या नहीं इन सभी चीजों को देख कर ही आप किसी भी मोबाइल को खरीदे जनरली अभी के समय तो लगभग सभी मोबाइलों में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा रहा है।
इसके साथ ही आप यह भी देख लें कि मोबाइल में कितना सिम स्लॉट है क्या आपके मोबाइल में 3.5 एमएम जैक है या नहीं क्योंकि इस समय बहुत से मोबाइल ऐसे हैं जिनमें ईयर फोन के लिए 3.5 एमएम जैक नहीं दिया जा रहा है तो आप यह भी जरूर देख लें और आपका मोबाइल फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है या नहीं यह भी एक मेजर ऑप्शन होता है आप अपने मोबाइल में देख ले अगर आपका मोबाइल फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है तो इसका अर्थ है कि आपका मोबाइल जल्द ही चार्ज हो जाएगा।
यह सभी Features किसी भी मोबाइल को खरीदने से पहले देखने लायक चीजें हैं इन सभी चीजों को एक बार डिटरमाइंड जरूर करें अगर आप कोई भी मोबाइल लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपका क्या राय है Read Hindi News के पाठकों से जरूर साझा करें धन्यवाद।