iert क्या है IERT के विषय में सम्पूर्ण जानकारी
I E R T का फुल फॉर्म है Institute of Engineering and Rural Technology है जो डिप्लोमा की डिग्री प्रदान करता है और यह भारत का ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा डिप्लोमा की डिग्री देने वाला इंजीनियरिंग कॉलेज है जहां पर सीटें कम होने के कारण अधिक Competition होता है इस आर्टिकल में iert कॉलेज के बारे में पूरी जानकारी दी गई है तो अगर आप भी 10वीं या 12वीं के बाद भविष्य में एक इंजीनियर की प्रतिष्ठित नौकरी पाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में आई ई आर टी के विषय में पॉइंट वाइज पूरी जानकारी दी गई है ।
(1 ) I E R T क्या है ?
I E R T डिप्लोमा की डिग्री देने वाले इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट है जो प्रयागराज में स्थित है यह पूरे एशिया में डिप्लोमा की सबसे बड़ी संस्था है जिसमें अभी शीटें बढ़ी हैं और अब सीटें बढ़कर 975 हो गई है इससे पहले सीटें कुछ कम थी लेकिन सभी ब्रांच में 15-15 सीटें बढ़ाई गई हैं क्योंकि इससे पहले IERT में शीटें कम थीं जिससे अधिक प्रतिस्पर्धा होने के कारण प्रत्येक वर्ष बहुत से अभ्यर्थियों का सिलेक्शन नहीं होता था जिससे सभी अभ्यर्थियों को निराशा झेलना पड़ता था क्योंकि आई ई आर टी में प्रवेश लेने की अभ्यर्थियों में हमेशा से ही होड़ मची रहती है यह इस कारण से क्योंकि यहां पर प्रत्येक वर्ष कंपनियां आती रहती हैं और विद्यार्थियों का कैंपस सिलेक्शन होता रहता है और इसके आलावा यहाँ की शिक्षा व्यवस्था भी कमाल की जिससे बहुत- से विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी भी मिल जाता है फिर चाहे वो रेलवे हो विद्युत् विभाग हो या फिर रोड विभाग हो सभी में विद्यार्थियों को एक प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी मिलती है यही कारण है जिससे यहाँ पर अधिक प्रतिस्पर्धा हो जाता है।
I E R T की प्रवेश परीक्षा में प्रतिस्पर्धा-
आई ई आर टी प्रत्येक वर्ष Entrance Exam कराता है जिसमें अब से 975 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा पहले कुछ कम सीटें होने के कारण कम अभ्यर्थी प्रवेश पाते थे लेकिन अब से 975 अभ्यर्थी का चयन किया जा रहा है लेकिन यहां का कंपटीशन बहुत अधिक होने के कारण प्रवेश परीक्षा कठिन हो जाती है प्रत्येक वर्ष लगभग 18000 से 20000 अभ्यार्थी इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेते हैं यह हमें कुछ वेबसाइट एवं अभ्यर्थियों से पता चला है हालांकि कुछ भी तय नहीं है इससे अधिक या कम अभ्यर्थियों हो सकते हैं इस प्रवेश परीक्षा के बाद जो अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट में आते हैं उन्हें काउंसलिंग लेटर मिलता है जो कि ऑनलाइन ही डाउनलोड किया जाता है उस पर काउंसलिंग का दिनांक एवं समय लिखा होता है उसी दिनांक और समय पर अभ्यर्थियों को अपने सभी दस्तावेज लेकर जाना पड़ता है और उसी दिन अभ्यर्थियों को काउंसलिंग होता है।
काउंसलिंग का प्रोसेस-
I E R T का काउंसलिंग I E R T College में ही होता है जो भी अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट में आते हैं उन्हें काउंसलिंग लेटर लेकर अपने दिनांक एवं समय पर I E R T College जाना होता है।
वहां पर उनका काउंसलिंग फीस जमा किया जाता है फिर उन्हें उनके कैटेगरी के अनुसार सीट बताई जाती है जो भी ब्रांच में उनके लिए सीट खाली होती है उन्हें बताया जाता है फिर अभ्यर्थी अपना एडमिशन फीस जमा करता है और सभी दस्तावेज की जांच होने पर अभ्यर्थी प्रवेश लेता है।
काउंसलिंग के समय लगने वाले दस्तावेज-
यहां पर कुछ अभ्यर्थियों से पता करके सारे दस्तावेज का लिस्ट दिया गया है जो निम्नलिखित है।
(1) प्रवेश पत्र
(2) काउंसलिंग लेटर
(3) आय प्रमाण पत्र
(4) निवास प्रमाण पत्र
(5) जाति प्रमाण पत्र
(6) EWS प्रमाण पत्र (सामान्य वर्ग के लिए अगर EWS प्रमाण पत्र है तो )
(7) 10वीं का मार्कशीट
(8) 12वीं का मार्कशीट यदि 12वीं पास अभ्यर्थी है
(9) गैप हलफनामा ( यदि अभ्यर्थी पिछली कक्षा के बाद गैप किया हो तो)
(10) आधार कार्ड और कुछ फोटो हालांकि यह कुछ जरूरी कागजात थे आने वाले समय में इससे भी कुछ अधिक दस्तावेज मांगे जा सकते हैं जो कि आपके काउंसलिंग लेटर में दिया होगा।
नौकरी का अवसर-
नौकरी के विषय में कुछ सफल विद्यार्थी से पता चला है कि प्राइवेट कंपनियां प्रत्येक वर्ष कॉलेज में आते हैं जो अच्छा खासा पैकेज देकर अभ्यार्थियों को ले जाते हैं यहां पर इसी कारण से प्रतिस्पर्धा इतना अधिक होता है क्योंकि यहां पर कुछ प्रतिष्ठित कंपनियां जो कि हमेशा आती रहती हैं इसके अलावा सरकारी नौकरियों में भी अच्छा अवसर होता है जिसमें आप जेo इo जैसे प्रतिष्ठित नौकरी पा सकते हैं।
एंट्रेंस एग्जाम के लिए जरुरी दस्तावेज कौनसे हैं ?(What documents are required to be carried by a student who is going to give the IERT entrance exam?)
आई ई आर टी में ब्रांच एवं ब्रांच के अनुसार नौकरी के अवसर-
जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है कि आई टी आर की में कुल 13 ब्रांच है जिसमें सभी में 75-75 विद्यार्थी प्रत्येक वर्ष अध्ययन करते हैं इन्ही ब्रांच के विषय में जानकारी दी जा रही है एवं यह भी बताया जा रहा है की किस ब्रांच से पढ़ाई किए हुए विद्यार्थियों को किस कंपनी में सलेक्शन मिल सकता है।
(1) IERT Prayagraj Electric Branch (इलेक्ट्रिकल ब्रांच)-
यह ब्रांच आई ई आर टी का सबसे पहले भरने वाला ब्रांच है इस ब्रांच से आप प्राइवेट कंपनियों के साथ रेलवे विद्युत विभाग जैसी सरकारी सेक्टर में नौकरी पा सकते हैं इसी कारण से इस ब्रांच को पाने के लिए सबसे अधिक नंबर पाना होगा तभी अभ्यर्थियों को इस ब्रांच में शीट मिलेगा, क्योंकि इस ब्रांच में केवल 75 शीटें हैं अतः यह ब्रांच केवल Top Rankers को ही मिल पता है।
(2) सिविल ब्रांच-
इस ब्रांच में कुल 3 Sub Branches है इससे पढ़ाई करने के बाद आप रोड कंस्ट्रक्शन से संबंधित कंपनी में अच्छी खासी नौकरी पा सकते हैं एवं रेलवे, रोड, बिल्डिंग सेक्टर में जूनियर इंजीनियर भी बन सकते हैं।
(3) मैकेनिकल-
यह ब्रांच भी महत्वपूर्ण ब्रांच है इसमें कुल 6 Sub Branches है जैसे प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, पावर प्लांट इंजीनियरिंग, ट्यूबवेल इंजीनियरिंग, IC इंजीनियरिंग, टूल्स इंजीनियरिंग और रेफ्रिजरेटर एवं एयर कंडीशनर इंजीनियरिंग यह सभी ब्रांच मैकेनिकल ब्रांच के अंतर्गत आते हैं इस ब्रांच से पढ़ाई करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में अच्छी नौकरी कर सकते हैं।
(4) इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच-
इस ब्रांच से इंजीनियरिंग करने के बाद आप किसी भी Mobile, TV, Laptop, Computer, Printer और Video Game जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाले किसी भी कंपनी में अच्छी नौकरी कर सकते हैं।
आज के समय में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स का स्कोप भी बढ़ता जा रहा है जैसा की आपको पता ही होगा की अब कुछ Mobile, TV, Laptop, Computer, Printer और Video Game कम्पनियाँ भारत में अपना प्लांट स्थापित कर रही है जिसमे Electronics Engineers का Demand बढ़ता ही जा रहा है आप Electronics Engineering Branch से Engineering करके भी बहुत अच्छी नौकरी पा सकते हैं।
(5) प्लास्टिक ब्रांच-
इस ब्रांच से इंजीनियरिंग करने के बाद आप किसी भी प्लास्टिक प्रोडक्शन की कंपनी में अच्छी नौकरी कर सकते हैं जैसा की आपको पता ही होगा आज के समय में प्लास्टिक के सामानों का भरमार है आज बहुत समान प्लास्टिक से ही बनाये जा रहे हैं।
आज के समय में सभी कंपनियों में Plastic Engineers का Demand होता है कोई भी कंपनी हो Mobile, TV, Laptop, Computer, Printer और Video Game, खिलौना कम्पनियाँ सभी कंपनी में Plastic Materials का प्रयोग होता है और जहाँ Plastic Materials का प्रयोग होता है वहां Plastic Engineers का जरुरत भी पड़ता है तो अगर आप Plastic Engineering ब्रांच से Engineering करते हैं तो आपको जॉब की परेशानी नहीं होने वाली लेकिन इसके लिए आपके अन्दर सम्बंधित ब्रांच के विषय में पूरी जानकारी भी रहनी चाहिए तभी आपको कोई भी कंपनी Select करेगी।
यह था I E R T College से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको कैसी लगी हमें अपना अनुभव जरूर शेयर करें हमने इस आर्टिकल में आई ई आर टी से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है लेकिन अगर कहीं भी कोई भी जानकारी अधूरी रह गई हो तो कमेंट सेक्शन में जानकारी पूरा करें ताकि Read Hindi News के पाठकों तक सम्पूर्ण और त्रुटि रहित जानकारी पहुंच सके धन्यवाद।
इसे भी पढ़ें – उत्तरप्रदेश फ्री लैपटॉप योजना में इन स्टूडेंट्स को मिल रहा है लैपटॉप, देखे यहाँ
B-tech ke liye admission chahiye
Le lo 😂
Year
B pharmacy hai kya
Nhi usme nhi hai