English to hindi या Hindi to English converter के बिना आम बोलचाल की भाषा में इंग्लिश के शब्दों का इस्तेमाल कैसे करें
आज कल हर कोई इंग्लिश सीखने के लिए इच्छुक है लोगों से बात करते वक्त आप देखते हैं, कि अक्सर लोग बातो ही बातो में थोड़ा- थोड़ा अंग्रेजी (English) शब्द का भी इस्तमाल करते हैं, जो आज के समय में आम बात हो गया है और जिसे सुनने में भी अच्छा लगता हैं और हमारे मन में भी जिज्ञासा उठता हैं की काश हमें भी थोड़ा बहोत ही अंग्रेजी बोलना आता होता, तो हम भी लोगों से बात करते वक्त बीच-बीच में थोड़ा बहोत अंग्रेजी बोल लेते। आज के बदलते जमाने के हिसाब से देखें तो हर किसी को अंग्रेजी आना नॉर्मल हो गया है लेकिन अगर हमें इंग्लिश बोलना नहीं आता तो हम खुद को सभी से पीछे समझने लगते है और फिर हम English to hindi या Hindi to English converter का इस्तेमाल करने लगते है।
अगर आप भी आम बोलचाल में अंग्रेजी बोलने के अच्छुक हैं , और आपको लगता हैं की इसके इंग्लिश सीखना कठिन हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप का डाउट किलियर हो जायेगा की आप भी इंग्लिश में बोल सकते हैं और पूरे कॉन्फिडेंस से अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल करके लोगों से बात भी कर सकते हैं।
नीचे कुछ ऐसे लाइन दिए जा रहे हैं जो हर कोई सुबह से लेकर शाम तक उन लाइनों का इस्तेमाल करते रहते हैं जिसे आप पढ़ने के बाद आप आम बोलचाल की भाषा में अंग्रेजी के शब्दों का इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे।
जैसे – तुम अभी के अभी जावो – You go now.
- कहां जा रहे हो? 1.Where are you going?
- तुम कहां जा रहे हो? 2. Where are you going?
- तुम्हारा जाना जरूरी है। 3. You must go.
- तुम्हें नहीं जाना है। 4. You don’t have to go .
- तुम क्या कर रहे हो। 5.what are you doing.
- घर आ जावो। 6. Come to home.
- तुम घर कब आओगे। 7. When will you come home.
- तुम जावो। 8.You go.
- मुझे मत छुवो। 9. Don’t touch me.
- मुझसे दूर रहो। 10. stay away from me.
- मैं तुमसे नहीं मिलना चाहता। 11. I do not want to meet you.
- तुम हो कौन। 12.Who are you.
- वो गया। 13. He went.
- वो जायेगा। 14.He will go.
- में तुम्हारे पास ही आ रहा था। 15. I was coming to you.
- तुम्हारी क्या औकात हैं, मुझे पता हैं। 16. I know what you are.
- तुम ज्यादा ना बोलो, तोहि अच्छा होगा। 17. You don’t speak much, it will be good.
- सर क्या में अंदर आ सकता हूँ। 18.Sir can I come in.
- धन्यवाद सर। 19.Thank you sir.
- आप का बहोत-बहोत धन्यवाद। 20.Thank you very much.
- मैं आप का अभारी हूँ। 21. I owe you.
- मुझे कुछ पैसे की जरूरत हैं। 22. I need some money.
- मुझे कुछ पैसे चाहिए। 23. I need some money.
- अपनी माँ को बुलावो। 24.Call your mother.
- तुम्हारे पिता का क्या नाम हैं। 25. What is your father’s name.
- तुम्हाते घर में कौन- कौन हैं। 26.Who are in your house.
- अपने घर का पता दो मुझे। 27. Give me your home address.
- तुम्हारा क्या नाम हैं। 28.What is your name.
- मेरा नाम अमित हैं। 29.My name is Amit.
- तुम कहाँ रहते हो। 30.Where do you live.
- मुझसे कोई बात नहीं करना चाहता। 31.Nobody wants to talk to me.
- मुझे इंग्लिश बोलने आता हैं। 32. I know how to speak english.
- क्या तुम्हे अंग्रेजी आती हैं। 33. Do you know english.
- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई। 34. How Dare You.
- मै तुम्हे थप्पड़ मरूँगा। 35. I will slap you.
- मुझे जाना पड़ेगा। 36. I will have to go.
- क्या हुआ? 37. What happened?
- वह कौन था? 38. Who was he?
- वह कब गया? 38. When he go?
- उसने मुझे मुर्ख बनाया। 40. He made me fool.
- अंधे हो क्या? 41. Are you blind?
- उसने मुझे गाली दिया। 42. He abused me.
- पागल हो क्या? 43. Are you mad?
- बधाई हो। 44. Congratulation.
- नया साल 2021 मुबारक हो। 45. Happy New Year 2021.
- मैंने चोर को पकड़ा 46. I kept to thief.
- उसने मुझे जगाया। 47. He woke me up.
- वह कौन था? 48. Who was he?
- उसने तुम्हे बुलाया 49. He called you.
- मै नहीं जानता वह कौन है? 50. I do not know who is he?
अंग्रेजी बोलने के लिए English to hindi या Hindi to English converter का इस्तेमाल
शब्दों का इस्तेमाल करते- करते आपको एक दिन अंग्रेजी बोलना, पढना सब आ जायेगा और आप आसानी से इंग्लिश में बात कर सकेंगे
क्योंकि बचपन से और बड़ा होने तक बच्चों को शब्दों का ज्ञान नहीं कराया जाता वह
अपने ही लोगों से बात-चीत करते- करते अपने मातृ भाष का ज्ञान हो जाता हैं उसी तरह रोजाना शब्दों के इस्तेमाल से आपको English शब्दों को इस्तेमाल करन भी आ जायेगा।