Google Task Mate app क्या है और Task Mate app से पैसे कैसे कमाएं इसके विषय में सम्पूर्ण जानकारी
अगर आप छोटे-छोटे Task करके पैसे कमाना चाहते हैं और इसके लिए एक भरोसेमंद ऐप की तलाश में है तो आप की तलाश अब खत्म हुए गूगल ने लॉन्च किया है गूगल टास्क मेट app इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि Google Task Mate app क्या है और Google ने इस टास्क मेट app को क्यों लांच किया है और आपको इस ऐप में क्या काम करना होगा जिससे कि आपको पैसा मिल सके अगर आप Task Mate app के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
Also Read- Mobile चोरी होने या गायब हो जाने पर क्या करें
Google Task Mate app क्या है
चलिए अब आपको इस ऐप के बारे में बताते हैं कि आखिर यह ऐप कैसे काम करता है और गूगल ने इसे क्यों लॉन्च किया है इस app पर Task पूरा करके आप दिन के 30 रुपये से 200 रुपये तक कमा सकते हैं तो फिलहाल Google Task Mate Beta mode में है जिसका इस्तेमाल अभी आप केवल रेफरल कोड से ही कर सकते हैं और इस ऐप में आपको गूगल द्वारा कुछ छोटे-छोटे Task दिए जाएंगे जिन्हें पूरा करने पर आपको कुछ पैसे मिलेंगे इससे पहले दूसरे ऐप भी छोटे-मोटे कामों के लिए पैसे देते थे लेकिन गूगल से ज्यादा भरोसेमंद कोई भी ऐप नहीं है तो आप निसंदेह गूगल के इस ऐप पर काम कर सकते हैं इसके लिए गूगल आपको पैसे भी देगा जिससे अगर आप छोटे टास्क करके पैसे कमाना चाहते हैं तो यह अब आपके लिए भरोसेमंद और फायदेमंद साबित हो सकता है।
Also Read- Mobile Battery के बारे में कुछ जानकारी जो देगा Long Battery Life
Google Task Mate invitation code या Google Task Mate Referal code –
अब अगर बात करें इस ऐप के रेफरल कोड के बारे में तो अभी गूगल ने इसे बीटा मोड में लॉन्च किया है जिसकी वजह से यह अभी डेवलपिंग मोड में है और इसे साइन इन करने के लिए आपके पास एक गूगल टास्क में रेफरल कोड होना जरूरी है बिना इसके आप गूगल टास्क मेट aap में Login नहीं कर पाएंगे क्योंकि गूगल अभी नहीं चाहता कि या बहुत अधिक मात्रा में लोगों तक पहुंच जाए पहले गूगल इस पर कुछ एक्सपेरिमेंट कर रहा है जिसे सफल होने के बाद आप इस ऐप को आसानी से डाउनलोड कर लेंगे और इस्तेमाल करेंगे लेकिन अभी आप इस ऐप को प्ले स्टोर पर डाउनलोड तो कर लेंगे लेकिन Google Task Mate Referal code आपको नहीं मिल पाएगा अगर कोई लोग इसे आप तक रेफर करेगा तभी आपको Google Task Mate Referal code मिल पाएगा।
Google task mate mobile app में क्या काम करना होगा
अब बात करते हैं कि Google task mate application में आपको क्या काम करना होगा तो गूगल द्वारा बताया गया है कि आपको यहां पर कुछ छोटे Task करने होंगे और google द्वारा ये Task बताये गये हैं।
“उदारहण के लिये आपके करीब किसी रेस्टुरेंट का फोटो लेना, अपनी तरफ से किसी सर्वे का जवाब देना और किसी वाक्य का अंग्रेजी भाषा से अपने लोकल भाषा में बदलना।”
Google Task मेट एप से पैसा कैसे मिलेगा –
अब बात करते हैं इस ऐप की सबसे जरूरी धर्म के बारे में कि इससे पैसा कैसे मिलेगा तो गूगल ने यहां पर 3 स्टेप बताया है जैसे सबसे पहले अपना टास्को चुनिए फिर उसे पूरा कीजिए और उसके बाद आपको पैसा मिलेगा इसके लिए गूगल ने बताया है कि आपको जो भी पैसा आपके गूगल टास्क मेट aap के wallet में मिलेगा वह किसी थर्ड पार्टी कंपनी के द्वारा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा और वह आपकी लोकल करेंसी में आपके अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।
Google Task Mate mobile App permission –
अब बात करते हैं गूगल टास्क मेट aap के permission के बारे में क्योंकि इस समय सभी जगह सिक्योरिटी से संबंधित बात सबसे पहले रखी जा रही है किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले लोग उसके सिक्योरिटी को जरूर देखते हैं तो यहां पर आपको इस ऐप में गूगल द्वारा आपके मोबाइल के कैमरा, लोकेशन और माइक्रोफोन के परमिशन के साथ-साथ कुछ और भी परमिशन मांगे गए हैं जिनका स्क्रीनशॉट आपको आगे मिलेगा
Conclusion-
हम आशा करते हैं कि हमने आपको गूगल टास्क मेट aap के बारे में पूरी जानकारी दे दी है और यह भी बता दिया है कि Google Task Mate app से पैसे कैसे कमाएं आपको समय-समय पर इसके द्वारा दिए गए अपडेट के बारे में भी हम आपको बताते रहेंगे और यह जानकारी और Google Task Mate app के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं धन्यवाद।
इसे भी पढ़ें साइबर क्राइम क्या है और Cyber
Crime के प्रकार