Mobile Battery के बारे में कुछ जानकारी जो देगा Long Battery Life (Mobile Charging tips in hindi)-
अगर आप Mobile Charging संबंधी किसी भी परेशानी को फेस कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में आपको अपने मोबाइल को चार्ज करने का सही तरीका पता चल जाएगा जिससे कि आपका Mobile fast charge तो होगा ही साथ ही आपके मोबाइल का बैटरी भी अधिक समय तक चलेगा और यही सभी नियम आप अपने Laptop को चार्ज करने में अप्लाई कर सकते हैं जिससे की आपका Laptop भी अच्छे तरह से और अधिक समय तक अच्छा perform करेगा।
किसी भी मोबाइल को दिन में कितने बार charge करना चाहिए ( how many times should you charge your phone a day )-
अब सबसे पहले बात कर लेते हैं कि आपको आपके मोबाइल को दिन में कितने बार चार्ज करना चाहिए तो इसके लिए सबसे प्रमुख बात है आपके मोबाइल का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल को जितना अधिक इस्तेमाल करते हैं आपका मोबाइल इतना जल्दी डिस्चार्ज होता है जिसे पुनः इस्तेमाल के लिए चार्ज करना जरूरी होता है लेकिन अगर आप अपने मोबाइल को बिना किसी कारण के चार्ज कर रहे हैं तो यह मोबाइल के बैटरी के लिए सही नहीं है बिना कारण का मतलब यह है कि आपका मोबाइल फुल चार्ज होते हुए भी आप मोबाइल को चार्ज में लगाए हुए हैं।
अक्सर रात में जब जो लोग अपने मोबाइल को चार्ज में लगा कर सो जाते हैं उनके साथ यह प्रॉब्लम होता है जिसकी वजह से मोबाइल का बैटरी कुछ दिनों के लगातार इस्तेमाल के बाद डेड हो जाता है इस परेशानी से बचने के लिए आपको अपने मोबाइल को एक सीमित समय के लिए ही चार्ज में लगाना चाहिए जिससे कि आपका मोबाइल चार्ज होने के बाद अकारण चार्जर से कनेक्ट ना रहे।
Mobile charging के समय इस्तेमाल करने का प्रभाव ( effect of using phone while charging )-
आपने अक्सर लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि मोबाइल को चार्ज होते समय इस्तेमाल नहीं करना चाहिए लेकिन इसके पीछे का साइंटिफिक कारण क्या है आपको जानना चाहिए दरअसल बात यह है कि आप जब भी अपने मोबाइल को चार्जिंग के समय इस्तेमाल करते हैं तो lithium-ion battery में charging के समय चार्जर द्वारा विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में बदल कर lithium-ion battery के अंदर मौजूद Electrolight में संचित किया जा रहा होता है।
लेकिन जैसे ही आप Mobile charging के समय इस्तेमाल करना शुरू करते हैं आपके mobile battery में charging और discharging की प्रक्रिया दोनों एक साथ होने लगता है जिसके कारण से lithium-ion battery में उपस्थित Electrolight को दोगुनी गति से और 2 अलग दिशाओं में कार्य करना पड़ता है इसके कारण से बैटरी गर्म हो जाता है और उसमें उपस्थित electrologht निष्क्रिय होने लगते हैं जिसकी वजह से आपके मोबाइल का बैटरी बैकअप धीरे-धीरे खत्म हो जाता है इससे बचने के लिए और अपने मोबाइल के बैटरी को लंबे समय तक चलाने के लिए आपको चार्जिंग के समय मोबाइल को यूज नहीं करना चाहिए।
Electrolight क्या है ( what is electrolight)-
Electrolight का नाम सुनने के बाद आप लोगों को लगा होगा कि यह क्या है तो चलिए अब आपको इलेक्ट्रोलाइट के बारे में थोड़ी जानकारी दे देते हैं दरअसल बात यह है कि लिथियम आयन बैटरी में जो रासायनिक पदार्थ भरा जाता है उसे ही Electrolight कहते हैं इसका कार्य मोबाइल चार्जिंग के समय विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में बदल कर खुद में संचित करना और Mobile Discharging के समय उसी रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलकर मोबाइल कार्य करने के लिए उर्जा देना।
मोबाइल को चार्ज करने का सही तरीका (Mobile Charging tips in hindi)-
अगर आप अपने मोबाइल को अच्छी तरह से चार्ज करना चाहते हैं ताकि आपके मोबाइल का बैटरी बैकअप अधिक समय तक चले और साथ ही आपका बैटरी भी खराब ना हो तो इसके लिए आपको मोबाइल को चार्ज करते समय इन सभी पॉइंट्स का ध्यान रखना चाहिए-
मोबाइल चार्ज करने के तरीके hindi में (Mobile charging tips in hindi)-
Mobile charging के समय बंद कर दें सभी apps (Close all apps while charging mobile)-
मोबाइल को चार्ज में लगाने से पहले मोबाइल में चल रहे सभी एप्स जैसे Location, WiFi, Hotspot, Internet Google map आदि को बंद कर दीजिए क्योंकि जब हम अपने मोबाइल को चार्ज में लगाते हैं तो बैकअप में बहुत से ऐप चलते रहते हैं जिसकी वजह से मोबाइल में इंटरनल बैटरी कंजूमिंग होता रहता है और इससे मोबाइल के बैटरी बैकअप पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
- Also Read- Delete Mobile Number को Restore कैसे करें / किसी दूसरे Mobile में अपना Mobile Number कैसे Store करें
Mobile चार्जिंग के समय ना करें इस्तेमाल (Avoid using of mobile while charging)-
मोबाइल चार्ज होने के समय मोबाइल पर किसी भी प्रकार का कॉल मैसेजेस या फिर दूसरे किसी भी ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए मोबाइल चार्जिंग के समय अगर आप किसी भी ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो इससे मोबाइल के बैटरी पर बुरा प्रभाव पड़ता है जिससे मोबाइल का बैटरी गर्म होकर फट सकता है या फिर मोबाइल बैटरी का बैकअप धीरे धीरे खत्म हो जाता है और एक समय के बाद आपके मोबाइल का बैटरी बैकअप बहुत कम हो जाता है इस परेशानी से बचने के लिए आपको मोबाइल चार्जिंग के समय इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
मोबाइल को किसी Fast charger app से ना करें चार्ज (Don’t charge mobile with any fast charger app)-
अभी के समय प्ले स्टोर पर बहुत से ऐसे एप्स आ गए हैं जो कि आपके मोबाइल को फास्ट चार्ज करने का दावा करते हैं और लोग इन एप्स का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल को तेजी से चार्ज करना चाहते हैं लेकिन जिन मोबाइलों में फास्ट चार्जिंग एक्सेप्ट नहीं होता उन मोबाइलों के लिए यह एप्स खतरनाक साबित हो सकते हैं।
क्योंकि नॉन फास्ट चार्जिंग मोबाइल के हार्डवेयर फास्ट चार्ज को वाहन करने में असमर्थ होते हैं लेकिन एप्स के द्वारा एक्स्ट्रा पावर दिए जाने पर मोबाइल के हार्डवेयर के साथ-साथ बैटरी के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ता है और मोबाइल पड़ता है खराब हो सकता है तो अगर आप अपने मोबाइल को सही सलामत रखना चाहते हैं तो किसी शॉर्टकट ट्रिक का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल को चार्ज ना करें आपके मोबाइल की चार्जिंग कैपेसिटी पहले से ही फिक्स होती है जिसे आप तेज या धीमा नहीं कर सकते अगर आप ऐसा करने का जबर्दस्ती प्रयास करते हैं तो आपका मोबाइल खराब हो सकता है।
Mobile को full charge ना करें (Avoid to full charge mobile)-
अक्सर लोग अपने मोबाइल को पूरा चार्ज करना चाहते हैं जिसका उनके मोबाइल पर बुरा प्रभाव पड़ता है मोबाइल को चार्ज करते समय ध्यान रहे कि मोबाइल को पूरा चार्ज कभी ना करें मोबाइल को पूरा चार्ज करने से मोबाइल के बैटरी बैकअप पर दुष्प्रभाव पड़ता है मोबाइल को 85% से 90% के बीच तक ही चार्ज करें जिससे कि आपके मोबाइल का बैटरी सही तरीके से चलता रहे और आपको एक अच्छा बैटरी बैकअप मिल सके।
Mobile को करें Switch off (Turn off your mobile)-
अब आपको एक ऐसा टिप्स बताने जा रहे हैं जिसका चार्जिंग से कोई रिलेशन नहीं है लेकिन यह टिप्स आपके लिए बहुत जरूरी है आपको हफ्ते में करीब दो से तीन बार अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करके फिर स्विच ऑन करना चाहिए जिससे कि आपके मोबाइल को कम से कम हफ्ते में दो बार फूल रिलैक्सेशन मोड में जाने का मौका मिल सके और आपका मोबाइल सही तरीके से वर्क करे।
Mobile charging के लिये Original charger का इस्तेमाल करें (Use original charger for charging mobile)-
मोबाइल को चार्ज करने में लोगों द्वारा सबसे ज्यादा की जाने वाली गलती यह होती है कि लोग अपने मोबाइल को किसी भी चार्जर में लगाकर चार्ज करने लगते हैं ध्यान रहे अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इससे आपके मोबाइल के हार्डवेयर और बैटरी दोनों पर दुष्प्रभाव पड़ेगा क्योंकि कंपनी द्वारा बनाए गए स्पेसिफिक मोबाइल के लिए उसका स्पेसिफिक चार्ज होता है जो कि उस मोबाइल की क्षमता के अनुसार ही बनाया जाता है जिससे कि आपका मोबाइल अपनी कार्यक्षमता के अनुसार सही से चार्ज हो।
अगर आप किसी नॉन ओरिजिनल मोबाइल चार्जर से अपने मोबाइल को चार्ज करते हैं तो मोबाइल की चार्जिंग हार्डवेयर्स के साथ चार्जर का सही कंबीनेशन न होने के कारण मोबाइल स्लो चार्ज होता है और लगातार ऐसा करने से मोबाइल का बैटरी बैकअप खराब हो सकता है।
Also Read- Google Task Mate app क्या है और Task Mate app से पैसे कैसे कमाएं।
Conclusion-
हमें आशा है कि हमने आपको मोबाइल चार्ज करने का सही तरीका ( Mobile Charging tips in hindi ) बता दिया है जिसके इस्तेमाल से आप अपने मोबाइल को सही तरीके से चार्ज करके लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकते हैं और आपके मोबाइल का बैटरी बैकअप भी लंबे समय तक चलेगा हमारा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा इसके बारे में हमें जरूर बताइएगा और यह आर्टिकल दूसरे लोगों तक भी शेयर करें ताकि उन्हें भी मोबाइल चार्ज करने का सही तरीका पता चल सके धन्यवाद।