कौन सा Laptop खरीदें Laptop खरीदने से पहले ये बातें जरूर जान लें Laptop Buying Guide

दुकानदार द्वारा पूछी जाने वाले सवाल – 

लैपटॉप खरीदना है कौन सा i3, i5 या i7? कितने जीबी रैम चाहिए 2gb, 4gb या 8gb? आपको कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम लेना है माइक्रोसॉफ्ट या DOS?आप जब भी कोई लैपटॉप लेने जाते हैं तो दुकानदार आपसे इन सभी सवालों को जरूर पूछता होगा और अगर आप पहली बार लैपटॉप लेने वाले हैं तो आपको डेफिनेटली इन सवालों का जवाब बहुत अच्छे से नहीं पता होगा बहुत बार तो लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि इनमें से सही कौन सा है। 

 Laptop लेना ही क्यों हैं डिफाइन करें – 

तो इन सब में सबसे पहले आपको यह बात डिफाइन करना है कि आपको लैपटॉप लेना ही क्यों है क्या आपका फ्रेंड लिया है इसलिए लेना है या आपका कोई ऑफिस काम है या कोई रिलेटिव को देखकर लेना चाहते हैं या वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं और या इसमें कोई हैवी सॉफ्टवेयर चलाना चाहते है तो पहले आप इस बात को डिफाइन कर लीजिए चलिए मान लेते हैं आप इन बात को डिफाइन कर लिए हैं। 

Laptop लें या Desktop –

 अब आपने डिफाइन कर लिया है कि आपको किस काम के लिए लेना है और अब सबसे बड़ी बात आती है कि आपको डेस्कटॉप लेना चाहिए या लैपटॉप क्योंकि जितने पैसे में आप एक लैपटॉप लेंगे उससे कम पैसे में ही आप उससे ज्यादा पावरफुल Desktop ले सकते हैं Desktop को आप समय-समय पर अपग्रेड भी कर सकते हैं लेकिन लैपटॉप को Desktop के मुकाबले उतना अपग्रेड नहीं किया जा सकता  और Desktop की लाइफ लैपटॉप की तुलना में अधिक होती है और परफॉर्मेंस भी डेस्कटॉप का लैपटॉप के मुकाबले ज्यादा अच्छा होता है लेकिन अगर अब बात करें लैपटॉप की खूबी के बारे में तो यह पोर्टेबल होता है इसमें 6 से 8 घंटे तक बैटरी बैकअप मिलता है और अगर आप कहीं इस लैपटॉप को अपने साथ ले जाना चाहते हैं तो लैपटॉप को आसानी से लिफ्ट कर सकते हैं लेकिन डेक्सटॉप को आप कहीं ले नहीं जा सकते अगर कहीं जाना आना है तो लैपटॉप यहां पर ज्यादा कारगर साबित होता है। 

Laptop में क्या-क्या फीचर्स होना चाहिए –

कौन-सा प्रोसेसर होना चाहिए –

चलिए अब मान लिए आपको लैपटॉप लेना है तो बात आती है लैपटॉप में क्या-क्या होना चाहिए तो सबसे पहले बात आता है प्रोसेसर का, की प्रोसेसर कौन-सा होना चाहिए तो इसमें दो कंपनियां हैं पहला AMD और दूसरा Intel इनमें से अगर बात करें 20,000 रुपये से नीचे के लैपटॉप के बारे में तो लैपटॉप के बारे में ज्ञान रखने वाले कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि 20,000 से नीचे के लैपटॉप में AMD का प्रोसेसर ज्यादा अच्छा पड़ता है कंपैरिजन टू इंटेल, Intel के जो प्रोफ़ेसर होते हैं वह 20,000 रुपये से ऊपर के लैपटॉप में सही होते हैं तो अगर आप 20 हजार के ऊपर के लैपटॉप लेना चाहते हैं तो इंटेल का ही प्रोसेसर लें। 

अब अगर आप इंटेल का प्रोसेसर लेते हैं तो इसमें कई प्रकार के कोर होते हैं जैसे Duol-core, Core 2Duo, i3, i5, i7 और i9 अब इनमें ऐसा नहीं कि यह सभी जनरेशन है यह सभी मॉडल के नाम हैं जो कि इंटेल बनाता है इनमें अलग-अलग पावर वाले प्रोसेसर को अलग करने के लिए यह सभी बनाए गए हैं तो अभी dual-core और Core2Duo का समय चला गया है और अभी के समय i3,  i5, i7 और i9 ही चल रहे हैं इनमें भी अब बात आती है कोर कि, जैसे Dual-core, Quad-core, 8 कोर इनका मतलब है कार्यक्षमता या काम करने में तेजी dual-core की कार्यक्षमता, क्वॉड कोर के मुकाबले कम होता है और 8 कोर की कार्यक्षमता क्वॉड कोर से अधिक होती है तो चलिए अब बात करते हैं कि आपको कौन-सा प्रोसेसर चुनना चाहिए। 

अगर आप छोटे-मोटे काम करना चाहते हैं जैसे मूवी देखना चाहते हैं इंटरनेट चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको i3 प्रोसेसर चुनना चाहिए और अगर आप इससे बड़ा काम जैसे गेमिंग हो गया या हाई डेफिनेशन गेम हो गया तो इन सब के लिए आपको i5, i7 और i9 प्रोसेसर को चुन सकते हैं स्पेशली वीडियो एडिटिंग के लिए आपको i7 या i9 ही चुनना चाहिए अब अगर इन प्रोसेसर के हिसाब से पैसे का बात करें तो i3 कम पावर फुल होने कारण इन सब में सबसे सस्ता होता है लेकिन i5, i7 और i9 अधिक पावरफुल होने के कारण i3 के मुकाबले थोड़े महंगे होते हैं लेकिन i5, i7 और i9 में आप हैवी काम कर सकते हैं और इनमें जनरेशन भी चलते हैं जैसे 4th Generation, 5th Generation, 6th Generation, 7th Generation, 8th Generation, 9th Generation और 10th Generation जिस समय  जो जनरेशन होता है वह उस समय का बेस्ट प्रोसेसर होता है अभी के टाइम जिस समय आर्टिकल लिखा जा रहा है i9 का 10th जेनरेशन चल रहा है जो कि सबसे अच्छा प्रोसेसर है इससे अच्छा अभी इंटेल कोई भी प्रोसेसर लॉन्च नहीं किया है। 

कितना RAM होना चाहिए –

प्रोसेसर के बाद सबसे प्रमुख बात जो आती है वह है RAM जिसका फुल फॉर्म है Random Access Memory इसका कार्य है उन सभी Tasks को अपने में स्टोर करना आप जो भी सॉफ्टवेयर चला रहे हैं सारा डाटा RAM में ही Store होता है अब इसका मतलब है की आपके Laptop में जितना ज्यादा Ram होगा आप उतने ज्यादा Tasks को एक साथ Operate कर सकते हैं इसके लिये आपके लैपटॉप में जितना अधिक रैम होगा आपका Laptop उतना अच्छा परफॉर्म करेगा लेकिन यहां बात आती है प्रोसेसर की, कि अगर आपके पास i3 प्रोसेसर है तो 4GB Ram भी Sufficient हैं क्योंकि आप i3 Processor में जितना बड़ा काम कर सकते हैं उतना 4GB Ram आसानी से वहन कर लेगा लेकिन अगर बात करें i5,  i7 या i9 का तो इसमें 8GB मेमोरी ही कंपनी द्वारा दिया जाता है जो कि काफी है। 

हार्ड डिस्क स्टोरेज (Hard Disk Storage) –

अब अगर बात करें स्टोरेज की तो अभी के समय आने वाले स्टोरेज दो किस्म के होते हैं एक HDD जिसका Full Form है Hard Disk Drive और दूसरा है SSD जिसका Full Form है Solid State Drive. अब बात करें HDD की तो इसमें आपको अधिक स्टोरेज मिल जाता है जैसे एक 1TB, 2TB, 3GB क्योंकि इनमें एक सिलेंडर होता है जो कि मूव करता रहता है और इनमें आप अधिक डाटा को स्टोर कर सकते हैं। अगर बात करें SSD की तो इसमें एक चिप होता है जिसके अंदर सारा डाटा स्टोर होता है और अगर स्पीड की बात करें तो SSD, HDD की तुलना में अधिक तेज होता है इसमें डाटा को रीड करने में SSD कम समय लगाता है अब लेकिन अगर दाम की बात करें तो एसएसडी ड्राइव एचडीडी की तुलना में बहुत अधिक एक्सपेंसिव होते हैं जैसे कि अगर आप 120gb का एसएसडी ड्राइव लेंगे तो वह चार से पांच हजार के लगभग मिलेगा। 

ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)-

अब बात आती है ऑपरेटिंग सिस्टम की तो इसमें अभी मार्केट में लगभग सभी लैपटॉप में Windows 10 वर्जन और DOS Operating System दिया जा रहा है अगर आप DOS का लेंगे तो यह 4 से ₹5000 कम में आएगा क्योंकि विंडो का जो कॉस्ट होता है वह 4 से ₹5000 होता है तो कंपनियां बेसिकली क्या करती हैं कि 4 से 5000 खुद ही पर पे करके आपको ऑपरेटिंग सिस्टम का लाइसेंस देती हैं लेकिन अगर आपको चार से ₹5000 नहीं देना है तो आपको डीओएस का ले लेना चाहिए DOS माइक्रोसॉफ्ट का ही सबसे बेसिक वर्जन है जो कि सभी लैपटॉप में फ्री में आता है तू अभी के टाइम आप या काम कर सकते हैं कि डीओएस ऑपरेटिंग सिस्टम ले लीजिए और जब आपको भविष्य में काम लगेगा तब आप माइक्रोसॉफ्ट को सीधे पैसे पे करके विंडोस का ऑपरेटिंग सिस्टम का लाइसेंस ले सकते हैं। 

डिस्प्ले (Display) – 

अब बात आती है डिस्प्ले का, की डिस्प्ले कितना बड़ा है और कितने रेजोल्यूशन का है और इसमें सबसे महंगा होता है ग्राफिक कार्ड के साथ आने वाला डिस्प्ले तो देख लें उसमें डेडीकेटेड ग्राफिक कार्ड दिया गया है या नहीं क्योंकि जो  ग्राफिक कार्ड होता है अगर वह आपके लैपटॉप में है तो आपको एक अच्छा अनुभव मिलेगा आपका लैपटॉप का डिस्प्ले ज्यादा अच्छे से परफॉर्म करेगा फास्ट होगा और इसका जो एचडी क्वालिटी है वह भी सही रहेगा तो इनकी हिसाब से लैपटॉप का दाम बढ़ता-घटता है, बिना ग्राफिक कार्ड का लैपटॉप थोड़ा सस्ता आता है लेकिन अगर आप एक डेडीकेटेड ग्राफिक कार्ड वाला लैपटॉप लेंगे तो इसमें थोड़ा दाम बढ़ सकता है लेकिन आप अगर गेमिंग करते हैं तो आपके लैपटॉप में ग्राफिक कार्ड जरूर होना चाहिए नहीं तो आपके लैपटॉप का स्क्रीन रुक जाएगा, लैग करेगा और  उसमें बहुत परेशानी आएगी। 

बाहर से लैपटॉप के बारे में ( Laptop Overview)-

चलिए अब यह सब तो हो गई टेक्निकल बातें कि आपके लैपटॉप में क्या होना चाहिए क्या नहीं होना चाहिए लेकिन अब बात आती है कि आपके लैपटॉप का डिजाइन कैसा होगा आपके लैपटॉप में क्या-क्या एक्स्ट्रा चीजें हो सकती हैं और क्या-क्या आप ना लेकर अपने लैपटॉप के कॉस्ट को कम कर सकते हैं। 

जैसे इसमें सबसे पहले आता है फिंगरप्रिंट स्कैनर आपके लैपटॉप में स्कैनर है या नहीं आपके लैपटॉप का कैमरा रेजोल्यूशन कितना है आपके लैपटॉप में टच स्क्रीन है या नहीं और आपका लैपटॉप फोल्ड हो सकता है या नहीं तो इन सब में अगर आपको किसी को दिखाना है कि मेरे लैपटॉप में इतना-इतना चीज़ है तो आप इन सब पर ध्यान दें नहीं तो इन सबको लेने से आपके लैपटॉप का दाम बढ़ता ही जाएगा लेकिन अगर आपको अपने काम के लिए एक अच्छा पावरफुल लैपटॉप लेना है तो आपको इन सब के झंझट में नहीं पड़ना है आपको सीधे उसका प्रोसेस, रैम जैसी चीजें ध्यान देनी है आपको टच स्क्रीन का काम है तो उसे भी आप देख सकते हैं। 

कौनसे कंपनी का laptop लें –

 इसमें हम किसी भी कंपनी के बारे में नहीं बताएंगे आपको जो सारे फीचर्स ऊपर बताए गए हैं उन फीचर्स को सभी लैपटॉप में देख लीजिए और यह भी देखिए कि किस कंपनी का आफ्टर सेल्स सर्विस अच्छा है मतलब यह कि अगर जो कंपनियां आपको लैपटॉप बेच रही है बाद में अगर आपके लैपटॉप में कोई परेशानी आती है तो उसका सर्विस कैसा होता है और यह भी देख लीजिए कि आपके सबसे करीब में किस कंपनी का सर्विस सेंटर है यह सभी चीजें देखकर दाम भी देख कर आप सब कुछ कंपेयर कर लीजिए और सारे कॉन्फ़िगरेशन आपको बताए गए हैं उन सब को देख कर आप एक अच्छा लैपटॉप खरीदें। 

तो अब हमें लगता है कि आपको आपके लैपटॉप के बारे में आइडिया हो ही गया होगा इस आर्टिकल में आपको किसी भी लैपटॉप को खरीदने के लिए संपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट सेक्शन में अपना अनुभव जरूर साझा करें धन्यवाद। 

Leave a Comment

Vivo V30e CBSE Result 2024 Class 10 CBSE Result 2024 PSEB 12th Result 2024 TS SSC 10th Results 2024