Computer System या Laptop में कौन है Best-
अगर आप भी लेना चाहते हैं Computer या Laptop और अभी भी आप कंफ्यूज हैं कि क्या लेना आपके लिए सही होगा तो इस आर्टिकल में आप संतुष्ट हो जाएंगे कि आपको क्या लेना चाहिए और आपके काम के लिए कौन सा सही होगा।
हालांकि हम इनमें किसी को भी सही या गलत नहीं कह सकते आपके जरूरत के अनुसार ही इनके बारे में सही या गलत बताया जा सकता है इस आर्टिकल में किसी भी कंपनी विशेष का जिक्र नहीं किया गया है।
सबसे पहले और बड़ी बात आपको लैपटॉप या कंप्यूटर चाहिए ही क्यों आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को किस पर्पस से खरीदना चाहते हैं आपको लैपटॉप या कंप्यूटर का क्या काम है
लैपटॉप और कंप्यूटर में क्या अंतर है Difference between laptop and computer) –
1) लैपटॉप या कंप्यूटर का बाहरी तुलना (External Compare between Laptops and Computer )-
तो अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर लेना चाहते हैं और आपको कई जगह पर जाना आना पड़ता है तो आपके लिए लैपटॉप ही बेटर होगा क्योंकि आपको सिस्टम को कहीं पर ले जाने या ले आने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
अगर आप किसी ऑफिस या Educational Institute या किसी ऐसे पर्पस के लिए लेना चाहते हैं जहां पर आपको आपके सिस्टम को कहीं भी Carry करने की आवश्यकता नहीं होती है तो यह इस कंडीशन में आपके लिए Computer ही अच्छा ऑप्शन होगा क्योंकि एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में अधिकतम कीबोर्ड या माउस खराब होता है इस कंडीशन में अगर आप लैपटॉप का यूज करते हैं तो कीबोर्ड या माउस के खराब होने पर आपको अधिक पैसे इन्वेस्ट करने पर सकते हैं जबकि आपका काम कंप्यूटर से भी हो सकता है और लाइफ की बात करें तो कंप्यूटर हेवी वर्क और लाइफ में लैपटॉप से ज्यादा बेटर ऑप्शन होगा।
2) अंदरूनी रूप से System और Laptop में तुलना (Internal Comparison between Laptop and Computer )-
सबसे पहले आपको पहचान करना है कि आपको लैपटॉप या कंप्यूटर किस पर्पस से लेना है अगर आपके पास जगह कम है और आपको कहीं जाना आना पड़ता है तो इसके लिए आपको लैपटॉप के साथ जाना चाहिए लेकिन अगर आपके पास जब है और आपको ना सिस्टम लेकर कहीं जाने की जरुरत नहीं है और आप हैवी वर्क करना चाहते हैं तो कंप्यूटर आपके लिए अच्छा ऑप्शन होगा।
जैसा की आपको पता ही होगा कि कंप्यूटर लैपटॉप से ज्यादा हैवी वर्क आसानी से कर सकता है और प्राइज मे भी लैपटॉप से सस्ता है और इसका टाइम पीरियड भी अधिक होता हैं जैसे अगर आप लैपटॉप खरीदते हैं तो उसका अधिकतम टाइम पीरियड 3 से 4 वर्ष तक होता है उसके बाद आपका लैपटॉप स्लो हो जाता है यही अगर कंप्यूटर के फेवर में देखा जाए तो कंप्यूटर 5 साल से 8 साल तक सही तरीके से काम करता है और कोई प्रॉब्लम आने पर इसमें कम खर्च में सही हो जाता है जबकि लैपटॉप में अगर कोई प्रॉब्लम आता है तो इसके लिए अधिक पैसे लगाने होते हैं।
अब बात करते हैं ठीक रहता क्या कंप्यूटर को लेने से पहले आपको क्या देखना चाहिए अगर आपको कहीं जाना आना नहीं है और अधिक वायर, केबल से परेशानी नहीं है तो आप कंप्यूटर ले सकते हैं लेकिन अगर आपको वायर, केबल इनसे प्रॉब्लम है जैसे कि कंप्यूटर में अधिक केबल लगाए जाते हैं वहां टेबल पर बहुत सारे केबल आ जाते हैं जो सबको पसंद नहीं होता तो इस कंडीशन में आप लैपटॉप के साथ जा सकते हैं।
3) Computer और Laptop में स्पेसिफिकेशन वाइज अंतर(Specification wise Comparison between Laptop and Computer )-
1) अपने अनुसार डिजाइन कराना ( Designing According to You ) –
अगर आप अपने लव चौथा कंप्यूटर को अपने अनुसार डिजाइन करना चाहते हैं जैसे कि अगर आपको अपने pc को अपने अनुसार डिजाइन कराना है जैसे अगर आप राशि कार्ड अधिक पावरफुल चाहते हैं या प्रोसेसर अधिक पॉवरफुल जाते हैं गेमिंग या किसी और के लिए तो आप को कंप्यूटर देना चाहिए इसमें आप अपने अनुसार सभी कंपोनेंट्स को असेंबल करा सकते हैं सर आपको अपने काम में कभी शिकायत नहीं होगी यही अगर लैपटॉप की बात करें तो इसमें रैम और कुछ चुनिंदा कंपोनेंट को छोड़ दे तो आपको इसका पावरफुल कंपोनेंट नहीं लगा सकते क्योंकि यह सभी कंपोनेंट मदरबोर्ड के पावर के अनुसार कंपनी खुद ही लगाती है अगर आप इस में खुश भी जबरदस्ती करने का प्रयास करेंगे तो पूरा Laptop खराब हो सकता है तो इन सबके लिए आपको कंप्यूटर के साथ ही जाना सही होगा।
2) Laptop और Computer की कीमत में अंतर (Difference between Laptop and computer in Price)-
कंप्यूटर या फिर लैपटॉप जब आप इन में से किसी एक को खरीदना चाहेंगे तो सबसे पहले बात आता है प्राइस यानी कीमत आपको हमेशा ही कंप्यूटर की तुलना में लैपटॉप मांगा ही लगेगा तो अगर आप एक पावरफुल कंप्यूटर या लैपटॉप देना चाहते हैं और चाहते हैं कि कम पैसे में हो जाए तो आपको कंप्यूटर के साथ जाना चाहिए
जैसे मानते हैं अगर आपका बजट है 40000 रुपए तक का तो आप ₹40000 में जो लैपटॉप खरीदेंगे उससे ज्यादा पावरफुल आप कंप्यूटर खरीद सकते हैं जो कि आपको काम करने में अधिक सहायक हो सकता है और इसका टाइम पीरियड भी अधिक होगा जिससे आप अधिक समय तक प्रयोग में ले सकते हैं।
3) अपग्रेडिंग पार्ट्स (Upgrading Parts) –
जब आप कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो सबसे बड़ा डिफरेंस होता है अपीयरिंग पार्ट्स के बारे में अगर आप भविष्य में कभी अपने पीसी को अपग्रेड कराना चाहते हैं या तो आपका सिस्टम स्लो हो गया है या हैंग हो रहा है तो आप अगर कंप्यूटर खरीदते हैं तो भविष्य में हैंगिंग या स्लो प्रॉब्लम होने पर आप अपने कंप्यूटर को अपडेट करवा सकते हैं।
यही दूसरी तरफ अगर आप लैपटॉप को लेते हैं तो भविष्य में स्लो या हैंगिंग प्रॉब्लम में आप अपने लैपटॉप को कंप्यूटर जैसा अपग्रेड नहीं करवा सकते हां कुछ कंपोनेंट्स को आप चेंज करवा सकते हैं लेकिन जितना अपग्रेड आप कंप्यूटर को करवा सकते हैं उतना लैपटॉप को नहीं और कंप्यूटर अधिक समय तक और हैवी वर्क कर सकता है जबकि लैपटॉप नहीं तो अगर आप के पास बजट काम है और आप कोई भी पीसी या लैपटॉप देना चाहते हैं और भविष्य में उसमें और पैसा लगाकर उसे अपग्रेड करवाना चाहते हैं तो आप कंप्यूटर ही लें।
4) Laptop और Computer की परफॉर्मेंस में अंतर (Difference between Laptop and computer in Performance)-
अगर आप कोई हैवी काम करना चाहते हैं जैसे वीडियो एडिटिंग या गेमिंग या अधिक डेफिनेशन के सॉफ्टवेयर और आपका वजन कम का है तो आपको कंप्यूटर के साथ जाना चाहिए क्योंकि लैपटॉप हैवी काम करने वाले प्रोसेसर के लैपटॉप का बजट बहुत अधिक हो जाता है और यह बहुत अधिक समय तक हैवी काम करने में असमर्थ होता है जबकि अगर आप कंप्यूटर लेते हैं तो आप अधिक समय तक हैवी काम कर सकते हैं और कुछ समय बीत जाने पर उसे अपग्रेड करके फिर से हैवी काम के अनुसार अपग्रेड करवा सकते हैं।
तो कम बजट में हैवी वर्क के लिए आपको लैपटॉप को ना लेकर कंप्यूटर को ही लेना चाहिए अगर आप नॉर्मल काम करना चाहते हैं और आपका बजट भी सही है तो आप लैपटॉप ले सकते हैं।
फाइनल में Computer vs Laptop क्या लेना चाहिये
अब जहां तक अनुमान है आपको अभी तक पता चल ही गया होगा की लैपटॉप और कंप्यूटर दोनों में कोई खराब नहीं है यहां पर आपको अपने काम के अनुसार इनमें से कोई एक का चुनाव करना होगा।
आपका काम जिस अनुसार है आप उसी के अनुसार कंप्यूटर या लैपटॉप को चुने आपको क्या लेना चाहिए इसमें लैपटॉप लेने का प्रमुख कारण है पोर्टेबिलिटी अगर आपको कहीं जाना आना है अपने लैपटॉप के साथ आपको अधिक ट्रैवलिंग करना पड़ता है तो लैपटॉप ही सही होगा क्योंकि लैपटॉप पोर्टेबल होता है वहीं दूसरी तरफ अगर आपको कोई हैवी काम करना है जैसे वीडियो एडिटिंग या गेमिंग या कोई हैवी सॉफ्टवेयर चलाना है और आप उसे समय आने पर अपग्रेड भी कराना चाहते हैं तो आपको कंप्यूटर ही लेना चाहिए।
और जहां तक हमारी तरफ से संपूर्ण और त्रुटि रहित जानकारी देने की पूरी कोशिश की गई है लेकिन अगर कहीं कोई भी जानकारी संपूर्ण ना हो तो कमेंट सेक्शन में जानकारी को पूरा करें ताकि Read Hindi News के Readers तक सही और संपूर्ण जानकारी पहुंच सके धन्यवाद।
Thanks sir this was best knowledge.
Computer vs Laptop full comperision in hindi
कंप्यूटर vs Laptop full comperision in hindi
readhindinews.in