पॉलिटेक्निक क्या है और इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

 पॉलिटेक्निक क्या है और इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

 इस आर्टिकल में Polytechnic के विषय में पूरी जानकारी दी गयी है तो अगर आप अभी 10 वीं या 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण किये हैं और डिप्लोमा करके अच्छा और प्रतिष्ठित नौकरी पाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है  सारे प्रश्न अग्रलिखित है जिनकी इस आर्टिकल में जानकारी दी गयी है –


पॉलिटेक्निक से सम्बंधित सभी सवाल –


 {1} Polytechnic क्या है?

{2} पॉलिटेक्निक कैसे करें ?

{3}  Polytechnic के लिया क्या योग्यता होनी चाहिए?

{4} पॉलिटेक्निक में कितने ब्रांच होते है ? 

{5} पॉलिटेक्निक का फॉर्म कब और कैसे भर सकते है ?

{6}  Polytechnic के कितने प्रकार होते है?

 {7} Polytechnic करने के बाद कहा और किस कंपनी में जॉब मिलती है?

{8}  Polytechnic के लिए Top Colleges कौनसे है ?

{9} Polytechnic किस राज्य से कर सकते है?

{10}Polytechnic करने के बाद कितना वेतन मिलेगा? 

तो इन सभी की जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है तो अब पॉइंट वाइज सभी सवालों को सही से Explain करते है |


 {1} Polytechnic क्या है?

Polytechnic एक डिप्लोमा डिग्री है जिसे कोई भी अभ्यर्थी 10 वीं या 12 वीं के बाद कर सकता है पॉलिटेक्निक के कई ब्रांच होते है जैसे डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल, डिप्लोमा इन मैकेनिकल, डिप्लोमा इन ऑटो मोबाइल्स,डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस, डिप्लोमा इन प्लास्टिक जैसे बहुत अधिक ब्रांच है आप अपनी अनुसार किसी भी ब्रांच को चुन सकते है पॉलिटेक्निक कालेजो के अनुसार दो प्रकार के होते है जिसमे एक सरकारी औए एक Private कालेज होते है प्राइवेट कॉलेज से Polytechnic करने पर कॉलेज फीस अधिक होते है और जॉब मिलने में भी थोड़ी परेशानी होती है जिस कॉलेज का बैकग्राउंड अच्छा होता है और कंपनियों से अच्छा तालमेल होता है उन कालेजों में तो कंपनियां आती रहती है और बच्चो के टैलेंट के अनुसार उन्हें पकेजे देती है लेकिन जिन कालेजों से कंपनियों का सही तालमेल नहीं होता वहा जॉब मिलने में थोड़ी परेशानी होती है वही सरकारी कालेजों की बात करें तो सरकारी कॉलेज राज्य सरकार के अधीन होते है और वहा पर अच्छी कंपनियां अति रहती है और सभी को उनके टैलेंट के अनुसार सेलेक्ट करती है और सरकारी कालेजों में फीस बहुत कम लगता है और जितना फ़ीस लगता है वो छात्रवृत्ति के रूप में वापस भी आ जाता है लेकिन सरकारी कालेजो में प्रवेश मिलना कठिन होता है प्रत्येक राज्य इसके लिए एक प्रवेश परीक्षा लेती है इस परीक्षा में मेरिट लिस्ट जारी  होता है इसी के अनुसार सभी अभ्यर्थियों को उनके मन पसंद और अच्छे कालेज मिलते है |


{2} पॉलिटेक्निक कैसे करें ?

Polytechnic आप किसी अच्छे प्राइवेट कालेज से आसानी से कर सकते है जहाँ पर आपको कोई प्रवेश परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी लेकिन अगर आप कम पैसे में और किसी अच्छी कंपनी में अच्छा जॉब करना चाहते है तो आपको सरकारी कालेज में ही प्रवेश लेना चाहिए जिससे आपको कम पैसे में अच्छा जॉब मिल सकता है |


{3}  Polytechnic के लिया क्या योग्यता होनी चाहिए?

Polytechnic करने के लिए आपको 10 वीं पास होना चाहिए जिसमे आपको न्यूनतम 33% अंक लाना अनिवार्य है तभी आप किसी राज्य के सरकारी Polytechnic प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकते है और प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के बाद आपको प्रवेश परीक्षा में पास होना पड़ेगा और मेरिट लिस्ट में आपका रैंक जितना अच्छा होगा आपको उतना अच्छा कालेज मिलेगा जिसमे आपको लगभग 90% जॉब मिलने का आशा होता है |


{4} पॉलिटेक्निक में कितने ब्रांच होते है ?

 पॉलिटेक्निक के कई ब्रांच होते है जैसे डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल, डिप्लोमा इन मैकेनिकल, डिप्लोमा इन ऑटो मोबाइल्स,डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस, डिप्लोमा इन प्लास्टिक जैसे बहुत अधिक ब्रांच है आप अपनी अनुसार किसी भी ब्रांच को चुन सकते है |


{5} पॉलिटेक्निक का फॉर्म कब और कैसे भर सकते है ?

पॉलिटेक्निक का नया एडमिशन किसी भी प्राइवेट कालेज या सरकारी कालेज में एक साथ होता है जो जुलाई के महीने से शुरू हो जाता है लेकिन इससे पहले सभी राज्य एक प्रवेश परिक्षा करवाते है जैसे UP सरकार JEECUP नाम से एग्जाम करवाता है इसी तरह से सभी राज्य एग्जाम करवाते है जिसमे जो अभ्यर्थी पास होते है उन्हें एक काउंसलिंग करवाना पड़ता है तभी उनके मेरिट के अनुसार सरकारी कालेज मिलता है इसके लिए 2 से 3 महीने पहले फॉर्म भरे जाते है |


{6}  Polytechnic के कितने प्रकार होते है? 

पॉलिटेक्निक तो वैसे एक ही प्रकार का होता है लेकिन कालेज के अनुसार दो प्रकार का होता है जिसमे एक सरकारी और दूसरा प्राइवेट कालेज होता है और इसमे बहुत से ब्रांच होते है जिन्हें अभ्यर्थी अपने इच्छानुसार चुनते है |


{7} Polytechnic करने के बाद कहा और किस कंपनी में जॉब मिलती है

वैसे तो बताया नहीं जा सकता की किस कंपनी में जॉब मिलेगी क्योंकि बहुत साडी कम्पनियाँ है जो अपनी आवश्यकता के अनुसार कालेजो में आती रहती है और बच्चो को सेलेक्ट करती है फिरभी कुछ बड़ी कम्पनियाँ है जो हमेशा सभी कालेजों में अति रहती है जैसे- इलेक्ट्रिकल ब्रांच वाले बच्चों को Samsung, Whirlpool, Philips, Havells, Voltas, HP, Epson, Bajaj, Usha, Jio जैसी बहुत सी कंपनियों में जॉब मिलता है इसके आलावा अगर सरकारी सेक्टर में देखे तो इलेक्ट्रिकल से विद्युत्  विभाग में कई पोस्ट के लिए जॉब आते है जिसमें Junior Engeneir, Engenier, Helper, Sells worker, Lineman जैसे और भी बहुत पोस्ट आते है जिसमे आपको अच्छा और प्रतिष्ठित नौकरी मिल सकती है |मकैनिकल ब्रांच वाले बच्चों को सभी इंजन बनाने वाली कम्पनियाँ ,Voltas, Bajaj, Usha, Jio जैसी बहुत सी कंपनियों में जॉब मिलता है इसके आलावा अगर सरकारी सेक्टर में देखे तो Railway, Army, विद्युत् विभाग जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में अच्छा जॉब पा सकते है |ऑटोमोबाइल्स ब्रांच वाले बच्चो की बात करें तो सभी गाड़ी बनाने वाली कम्पनियाँ जैसे Tata Motors, Maruti Suzuki, Royal Infield, Hyundai,  जैसी बहुत सी कंपनियों में जॉब मिलता है |इसी तरह से पॉलिटेक्निक करने के बाद सभी सेक्टर में जॉब के बहुत सारे आप्शन आपके लिए खुल जाते है जिसमे आप एक प्रतिष्ठित नौकरी पा सकते है 


{8}  Polytechnic के लिए Top Colleges कौनसे है ?

वैसे तो सभी सरकारी कालेज सही है लेकिन जॉब दिलाने के क्षमता से सभी राज्य में कुछ स्पेसल कालेज होते है जिसके बारे में सभी राज्य की वेबसाइट पर लिस्ट देख सकते है  जिसमे जॉब पाने की लगभग 100 फीसदी आशा होता है जैसे उत्तर प्रदेश में लखनऊ , कानपूर, इलाहबाद, के बहुत कालेज है जिसमे इलाहबाद का IERT कालेज सबसे अच्छा कालेज है और कालेज के रैंकिंग के अनुसार उनका परीक्षा भी कठिन होता है जैसे IERT वैसे तो उत्तर प्रदेश सरकार के संरक्षण में है लेकिन यह अपना प्रवेश परीक्षा स्वयं करवाता है इसके प्रवेश परीक्षा में हर साल लगभग 10 से 15 हजार अभ्यर्थी भाग लेते है लेकिन 1000 अभ्यर्थी ही चुने जाते है इससे ही IERT के प्रवेश परीक्षा और प्रतिस्पर्धा के बारे में पता चालता है  


 {9}  Polytechnic किस राज्य से कर सकते है?

Polytechnic आप किसी भी राज्य में कर सकते है|

{10} Polytechnic करने के बाद कितना वेतन मिलेगा?

 पॉलिटेक्निक करने के बाद वैसे तो कुछ अनुमान नहीं लगाया जा सकता की कितना वेतन मिलेगा क्योकि सभी कम्पनियाँ अपने अनुसार वेतन देती है लेकिन अगर औसत देखे तो कई वेबसाइट से पता चलता है की लगभग 20 से 30 हजार रुपये माशिक वेतन शुरू होता है हालाँकि हम इस बात की कोई पुष्टि नहीं करते क्योंकि वेतन इस बात पर निर्भर करता है की Candidate को कितना ज्ञान है और वो किस कंपनी में जा रहा है  |


ये पूरी जानकारी आपको कैसी लगी और वैसे तो हमने आपको पूरी जानकारी सही तरीके से देने की कोशिस की है लेकिन अगर इसमें कोई त्रुटी या कमी रही हो तो हमें सुझाव जरुर दे ताकि हम और भी अच्छा आर्टिकल आपके लिए उपस्थित कर सके |

Leave a Comment

Vivo V30e CBSE Result 2024 Class 10 CBSE Result 2024 PSEB 12th Result 2024 TS SSC 10th Results 2024