जंगीगंज धनतुलसी मोड़

बदलते भारत के साथ बदला जंगीगंज धनतुलसी मोड़ का नजारा।

 जंगीगंज बाजार विश्वसनीय और इमानदारी का एक बड़ा बाजार हैं। जंगीगंज, जो शाम होते ही अंधेरे में धीरे-धीरे खो जाता था वहीं आज लाइटिंग की वजह से रात में भी जगमगाता नजर आ रहा है। यह जंगीगंज के आसपास के लोगों को काफी अच्छा लग रहा है, वह काफी इससे खुश भी है माना जा रहा है कि जंगीगंज पुल बनने से पहले, जो दुर्घटनाएं हो रहे थे उससे राहत मिल गया लोगों को रोड पार या फिर इस पार से उस पार जाने के लिए बहुत ही आराम हो गया है। 

अब जो परदेसी काफी दिन के बाद अपने घर लौटते हैं उन्हें पहले के जंगीगंज और आपके जंगीगंज में बहुत ही बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है उन्हें खुशी भी मिल रहा है कि हमारा बाजार काफी बदल गया। 

धीरे-धीरे जंगीगंज में काफी बड़ा बदलाव हो रहा है यहां पर बड़ी -बड़ी दुकानें खुल रही हैं जंगीगंज मार्केट में पहले भी हर सामान की दुकाने उपस्थित थी फिर भी जो नहीं था वोभी उपलब्ध हो रहा हैं,अब आपको कहीं बाहर के मार्केट से कुछ लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आपको जंगीगंज मार्केट में सारे सामान उपलब्ध है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *