सड़क पर सफेद और पीली पट्टी क्यों होती हैं Meaning of White and Yello lines on road in hindi

 सड़क पर सफेद और पीली पट्टी क्यों होती हैं Meaning of White and Yellow lines on road in hindi 

आपने भी कभी न कभी यह नोटिस किया होगा कि रोड पर सफेद और पीली पट्टियाँ बनी रहती हैं कहीं पर यह पट्टियां पूर्ण होती हैं और कहीं पर कटी-कटी होती हैं लेकिन सभी लोग इसे सामान्यतः अनदेखा कर देते हैं लेकिन अगर आपने ध्यान दिया होगा तो आपके मन में भी यह सवाल आया होगा की आखिर सड़क पर सफेद और पीली पट्टी क्यों होती हैं (Meaning of White and Yellow lines on road in hindi ) तो इस आर्टिकल में आपको इन्हीं प्रश्नों का जवाब सही से दिया जाएगा अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते हैं तो आपको इन पट्टियों का सही कारण पता चल जाएगा। 

क्यों जानना चाहिए ट्रैफिक नियम –

भारत सरकार द्वारा एक रिपोर्ट जारी किया गया जिसमें यह बताया गया है कि भारत में अक्सर दुर्घटना होने का 50 फ़ीसदी कारण है भारत में लोगों को सड़क नियम की जानकारी का अभाव आप इस आर्टिकल को पढ़कर कुछ जानकारी जरूर प्राप्त कर लें ताकि आप दुर्घटना और ट्रैफिक नियम की अवहेलना से बचें। 

भारत में अक्सर ऐसा होता है कि लोग ट्रैफिक नियम को बहुत अधिक वरीयता नहीं देते जिसके कारण सड़क पर किसी भी संकेत को जानना जरूरी नहीं समझते लेकिन अगर आप इन संकेतों को सही तरह से ध्यान रखेंगे तो आपको कभी भी ट्रैफिक नियम के उल्लंघन संबंधी परेशानी नहीं होगी जैसा कि अब भारत में सभी जगह ट्रैफिक नियम अधिक सख्त होते जा रहा है तो आपको रोड पर दिख रहे किसी भी तरह के संकेत को अनदेखा नहीं करना चाहिए और अगर आप जानना चाहते हैं सड़क पर सफेद और पीली पट्टी क्यों होती हैं तो आप सही आर्टिकल पर आए हुए हैं चलिए अब क्रम वाइज इन सभी संकेतों को जान लेते हैं। 

1) सड़क पर लम्बी सफेद पट्टी का मतलब (Meaning of white line on road)-

सड़क पर लम्बी सफेद पट्टी का मतलब (Meaning of white line on road)

यह  पट्टी सामान्यता आपको सभी सड़क पर देखने को मिलेगी अब आपको बताते हैं कि सड़क पर लम्बी सफेद पट्टी का मतलब क्या है तो अगर आपको सड़क पर लंबी सफेद पट्टी देखने को मिले तो आप समझ जाइए कि यहां पर आपको लेन बदलना मना है आप अपनी गाड़ी को इस सफेद पट्टी के दूसरी ओर क्रॉस नहीं करा सकते यह ट्रैफिक नियम के खिलाफ होगा आप जिस तरफ हैं आपको उसी तरफ रहना होगा आपको यहां पर इस लाइन को क्रॉस करके ओवरटेक करने की अनुमति नहीं है। 

2) सड़क पर सफेद टूटी पट्टी का मतलब  (Meaning of dot white lines on road )-

सड़क पर सफेद टूटी पट्टी का मतलब  (Meaning of dot white lines on road )

आपको अक्सर सड़क पर सफेद टूटी पट्टी देखने को मिलता होगा लगभग सभी जगह पर यह संकेत दिया जाता है जिसका मतलब होता है कि यहाँ पर आपको लेन बदलने की अनुमति है आप सावधानी पूर्वक अपनी आवश्यकतानुसार लेन बदल सकते हैं लेकिन ध्यान से अक्सर दूसरी तरफ भी पीछे से गाड़ियां आती रहती हैं तो आप पीछे देख लें ताकि किसी भी तरह का दुर्घटना का आशंका न रहे। 

इसे भी पढ़ें – Rcep समझौता क्या है और भारत RCEP में क्यों शामिल नहीं हुआ।

3) सड़क पर पीली टूटी हुई पट्टी का मतलब (Meaning of Yellow dot lines on road)- 

सड़क पर पीली टूटी हुई पट्टी का मतलब (Meaning of Yellow dot lines on road)

सड़क पर पीली टूटी हुई पट्टी का मतलब होता है कि आप यहां पर अपने वाहन को सावधानीपूर्वक ओवरटेक कर सकते हैं लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यहां पर आपको पीछे से आ रहे वाहनों को ध्यान में रखना होगा क्योंकि ऐसी जगह पर दूसरे वाहन भी आप को ओवरटेक करने की कोशिश में रहते हैं तो आप सब कुछ ध्यान में रखते हुए यहां पर अटैक कर सकते हैं। 

4) सड़क पर पीली लम्बी पट्टी का मतलब (Meaning of Yellow lines on road)-

सड़क पर पीली पट्टी और पीली टूटी हुई पट्टी साथ में होने का मतलब (Meaning of yellow line and dot yellow lines both on road )

सड़क पर पीली लम्बी पट्टी का मतलब है की आप इस पट्टी को क्रॉस करके किसी दुसरे गाड़ी को ओवरटैक कर सकते है इसका सभी राज्य में अपना अपना नियम है अगर तेलंगाना की बात करें तो इस नियम का जस्ट उल्टा है तेलंगाना में पीली सफेद पट्टी का अर्थ है कि आप किसी भी वाहन को ओवरटेक नहीं कर सकते तो इसके लिए हम आपको कुछ नहीं बता सकते आप अपने राज्य के अनुसार इसे देख लें। 

5) सड़क पर पीली पट्टी और पीली टूटी हुई पट्टी साथ में होने का मतलब (Meaning of yellow line and dot yellow lines both on road )-

सड़क पर पीली पट्टी और पीली टूटी हुई पट्टी साथ में होने का मतलब (Meaning of yellow line and dot yellow lines both on road )

अगर किसी सड़क पर दो पीली पट्टियाँ हैं जिनमें से एक पट्टी सीधी है और दूसरी पट्टी कटी हुई है तो इसका मतलब है कटी हुई पट्टी वाला गाड़ी बिना कटी हुई पट्टी वाले गाड़ी को सावधानी पूर्वक ओवरटेक कर सकता है लेकिन बिना कटी हुई पट्टी के तरफ वाला गाड़ी कटी हुई पट्टी के तरफ वाले गाड़ी को ओवरटेक नहीं कर सकता। 

6) सड़क पर दो पीली सीधी पट्टियां एक साथ होने का मतलब (Meaning of two yellow straight lines both on road)-

सड़क पर दो पीली सीधी पट्टियां एक साथ होने का मतलब (Meaning of two yellow straight lines both on road)

अगर किसी सड़क पर आपको दो पीली सीधी पट्टियां एक साथ मिले तो इसका अर्थ है कि आप अगर किसी रोड पर चल रहे हैं और वहां पर दो सीधी पीली पट्टियां हैं तो आपको सीधे ही जाना है और यह संकेत दर्शाता है कि आप दूसरी तरफ ओवरटेक नहीं कर सकते और आपके सामने से भी कोई भी गाड़ी नहीं आ सकती जिसका अर्थ है आप इस रास्ते पर निसंदेह अपनी आवश्यकतानुसार गाड़ी को अपने ही लेन में तेजी से चला सकते हैं लेकिन आप ओवरटेक नहीं कर सकते। 

Conclusion-

 हम आशा करते हैं कि आपको यह पता चल ही गया होगा की सड़क पर सफेद और पीली पट्टी क्यों होती हैं और सड़क पर सफेद और पीली पट्टियां होने का सही मतलब ( Meaning of White and Yellow lines on road in hindi) भी समझ आ गया होगा अगर आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी अच्छी लगी हो और आप आगे भी ऐसी जानकारी चाहते है तो निचे दिए गए Notification बटन पर क्लिक करके हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर ले हमारी द्वारा पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है लेकिन अगर कहीं भी जानकारी अधूरी रह गई हो तो कमेंट सेक्शन में जानकारी को जरूर दें ताकि हम अपने आर्टिकल को और अधिक ज्ञानवर्धक बना सकें और Read Hindi News के पाठकों तक संपूर्ण जानकारी पहुंच सके धन्यवाद। 

इसे भी पढ़ें – साइबर क्राइम क्या है और Cyber Crime के प्रकार 

Leave a Comment

Vivo V30e CBSE Result 2024 Class 10 CBSE Result 2024 PSEB 12th Result 2024 TS SSC 10th Results 2024