अभी के समय में पैन कार्ड (Pan Card ), वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card ), ड्राइविंग लाइसेंस( Driving Licence ) की तरह आधार कार्ड भी बहुत जरूरी दस्तावेज हो गया है कई बार ऐसा होता है कि आपका आधार खो जाता है और आपको बहुत ज्यादा परेशानी उठाना पड़ता है। 

अभी के समय में आपका आधार कार्ड सभी जगह पर लिंक होता है चाहे वह पैन कार्ड हो बैंक अकाउंट को या तो आपका कोई भी जरूरी दस्तावेज हो सभी जगह आपका आधार कार्ड लिंक होता है ऐसे में जब आपका आधार कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है तो कोई भी उस आधार कार्ड के हेल्प से आपके जरूरी दस्तावेजों में बदलाव जैसे बड़े काम कर सकता है लेकिन अब भारत सरकार ने आधार कार्ड में एक अपडेट लाया है जिससे कि आपका आधार चोरी होने के बाद भी आपको कोई परेशानी नहीं होगी। 

इसके लिए आपको अपना Masked Aadhaar Card  डाउनलोड करना होगा और उसे ही अपने साथ लेकर सभी जगह काम करना होगा जिससे कि आपका कार्ड चोरी भी हो जाता है तो कोई भी उस Masked Aadhaar Card से आपके डिटेल के बारे में पता नहीं लगा सकता जिससे कि आपके सभी दस्तावेज सुरक्षित रहेंगे साथ ही आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी इस आर्टिकल में आपको इसी के बारे में बताएंगे कि आप कैसे अपना Masked Aadhaar Card डाउनलोड कर सकते हैं और उसे कैसे यूज कर सकते हैं और क्या वह आधार कार्ड सभी जगह पर मान्य होगा। 

यह है Masked Aadhaar Card –

चलिए अब आपको इस नए अपडेट के बारे में बताते हैं कि Masked Aadhaar Card क्या है तो मास्क्ड आधार कार्ड एक प्रकार की ऐसी सुविधा है जिसमें आधार कार्ड यूजर्स को एक सुविधा दी जाती है की E Aadhaar Card को वह मास्क करके डाउनलोड कर सकते हैं मास्क्ड आधार कार्ड में शुरू के 8 अक्षर XXXX-XXXX दिए जाते हैं लास्ट के चार अक्षर ही उस आधार कार्ड में दिखाई देता है जिससे कि आपके कार्ड को पाए जाने के बाद भी कोई भी व्यक्ति उसका पूरा नंबर नहीं देख सकता। 

मास्क्ड Aadhar Card को Download करने का तरीका – 

Password Protect –

आपके पास जो भी आपका आधार कार्ड डाउनलोड होगा वह पीडीएफ फॉर्मेट में होगा और उसमें पासवर्ड रहेगा अब आप परेशान होंगे कि हमें कोई भी पासवर्ड नहीं बताया गया है और ना ही कहीं भी भरने को दिया गया था तो कौन सा पासवर्ड डालें तो इसके लिए आपको अपने नाम का शुरू का चार अक्षर भरना है फिर आपका जन्मतिथि का वर्ष भरना है याद रहे जो नाम के शुरू का चार अक्षर भरेंगे वह बड़े लेटर में ही होना चाहिए जैसे अगर आपका नाम PIYUSH SINGH है और आप के आधार कार्ड पर आपका जन्म तिथि 20/6/2010 है तो आपका पासवर्ड PIYU2010 होगा। 

अब पासवर्ड डालने के बाद आपके सामने आप के आधार कार्ड का पीडीएफ खुलेगा जिसमें आपका पूरा आधार तो जैसा का वैसा ही रहेगा लेकिन आप के आधार कार्ड का शुरू का 8 अंक नहीं दिया रहेगा शुरू के 8 अंक के स्थान पर ‘XXXX-XXXX’ दिया रहेगा और अन्तिम के 4 अंक दिए रहेंगे।

इन सभी स्थानों पर होगा मान्य-

आप में से बहुत से लोगों का कहना होगा कि क्या यह आधार कार्ड सभी जगह पर मान्य होगा या नहीं तो इसके लिए बता दें कि यह आधार कार्ड स्वयं यूआईडीएआई के द्वारा जारी किया गया है जिसका अर्थ है कि सरकार भी इस आधार कार्ड को मान्य करेगी आपको इस आधार कार्ड में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। 

आप इस आधार कार्ड को सभी जगह पर यूज कर सकते हैं लेकिन हां एक सावधानी आपको जरूर बरतनी चाहिए आप जब भी इस आधार कार्ड को अपने साथ कहीं भी ले जाएं तो आपको अपने आधार कार्ड का पूरा नंबर याद रहना जरूरी है क्योंकि अगर कोई भी सरकारी काम होता है तो वहां पर आपको आधार लिंक होने के लिए आधार नंबर देना अनिवार्य होगा और अगर वहां पर आधार कार्ड का फोटो कॉपी भी लगता है तो उस स्थिति में आपको आपके ओरिजिनल आधार को ही यूज करना है Masked Aadhar Card का फोटोकॉपी नहीं इस आधार कार्ड को आप कहीं भी दिखाने या अपने पहचान पत्र के उपयोग में ले सकते हैं। 

कोई भी इस Aadhar Card का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता-

अगर यह आधार कार्ड चोरी हो जाता है या खो जाता है तो कोई भी इंसान इस आधार कार्ड का आपके विरुद्ध गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता क्योंकि इस आधार कार्ड में आपका पूरा आधार नंबर नहीं दिख रहा है जिसका अर्थ है कि आपका आधार कार्ड खो जाने पर भी आपको परेशानी नहीं होगी। 

तो यह था Masked Aadhaar Card Update के विषय में पूरी जानकारी UIDAI के इस बड़े अपडेट के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट सेक्शन में अपना राय हमसे जरूर साझा करें और अगर इस आर्टिकल में कोई भी कमी रह गई हो तो कमेंट सेक्शन में उस कमी को अवश्य पूरा करें ताकि Read Hindi News के रीडर्स तक सही-सही और संपूर्ण जानकारी पहुंच सके धन्यवाद। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *