PM Kisan Samman Nidhi scheme, Check status, New registration, 16th installment

PM Kisan Samman Nidhi scheme

पीएम किसान सम्मान निधि योजना हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जी सुरू किया गया जिसमे किसानों को 3 किस्तों मे 6000 रुपये मिलते हैं जो की सभी किसानों को उनके बैंक खाते मे Transfer किए जाते हैं। किसान सम्मान निधि योजना (Kisan samman nidhi yojana) का सुरुआत 2019 से किया गया है। अब तक पीएम किसान निधि मे पूरे 15 किस्त transfer किए जा चुके हैं लोग अब pm kisan 16th instalment का प्रतीक्षा कर रहे हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि मे कैसे Register करें ( How to Register for the PM Kisan Samman Nidhi Yojana):

पाठकों अब हम आपको बताते हैं की आप कैसे PM-KISAN scheme मे अप्लाइ कर सकते हैं, अगर आप PM kisan new registration के लिए खोज रहे हैं तो इसके लिए PM kisan samman nidhi criteria जानना जरूरी है तभी आप इसका “पीएम किसान योजना” का लाभ उठा पाएंगे नीचे इससे रिलेटेड जानकारी दिया जा रहा है कृपया ध्यान से पढ़ें.

पीएम किसान सम्मान निधि criteria (PM kisan samman nidhi criteria) :

अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मे अपना Registration करना चाहते हैं तो आपके नाम से जमीन के कागजात होने चाहिए और आपका उम्र काम से काम 18 वर्ष का होना चाहिए और आपके नाम 1 एकड़ से काम जमीन होना चाहिए तभी आप PM-KISAN scheme मे लाभ उठा पाएंगे। बस आपको अपने किसी नजदीकी Cyber कैफै पर जाएंगे और अपने आधार कार्ड और बैंक अकाउंट से आप रजिस्टर कर सकते हैं उसके बाद से आपके अकाउंट मे पैसे आने सुरू हो जाएंगे।

Read More: IPL 2024 Schedule

Read More: प्रधानमंत्री आवास योजना

Documents Required to Register for PM Kisan Samman Nidhi Yojana

  • Aadhar Card
  • Jamin के kagajat
  • Details of bank account
  • Proof of citizenship ( Aadhar card काम कर सकता है)

पीएम किसान रेजिस्ट्रैशन कैसे करें ( PM kisan yojana Registration Process ):-

अगर आप PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024 registration करना चाहते हैं तो आपको इस स्कीम मे रजिस्टर करने के लिए सारे प्रोसेस क्रमवार बताए जा रहे हैं ;

  • 1} सबसे पहले आप pm kisan samman nidhi के official website https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • यहाँ पर आपको New Farmer Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप अपना आधार कार्ड नंबर डालकर अपना मोबाईल नंबर फिल करेंगे और Request OTP पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके मोबाईल नंबर पर एक otp आएगा जिसे Fill करके आप अपना registration कर सकते हैं।
  • अब आगे के स्टेप्स मे आप अपना जमीन का कागजात को स्कैन करके अपलोड करेंगे।

How to check PM kisan samman nidhi status:

अगर आप जानना चाहते हैं की pm kisan samman nidhi kaise check kare तो इसके लिए अगर आप पहले से ही Registration कर चुके हैं या अगर आपका पहले से ही कोई installment आया हुआ है तो आप आसानी से चेक कर सकेंगे।

  • Step 1 –  PMKSNY official website पर जाएं
  • Step 2 – फॉर्मर कॉर्नर मे जाएं और वह “Beneficiary Status” पर क्लिक करें।
  • Step 3 – अब यहाँ पर Aadhaar number, registered mobile number या account number फिल करें

इस तरीके से आप PM Kisan Samman Nidhi Yojana status online check कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि KYC (PM kisan ekyc kaise karen)

अगर आप kisan samman nidhi yojana मे पहले से रेजिस्ट्रैशन कराए हैं और आपका pm kisan instalment आया हुआ है लेकिन अन मैसेज या रहा है PM kisan ekyc करने के लिए तो आप अपना kyc जरूर करें अन्यथा आपका किसान Installment अन्य बंद हो सकता है इसके लिए आपको नीचे स्टेप वाइज़ बताया जा रहा है-

  • सबसे पहले आप PMKSNY official website पर जाएं
  • आपको वह पर E KYC का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • अब आपका आधार नंबर फिल करें।
  • अब आपके आधार से रजिस्टर मोबाईल नंबर पर otp आएगा जिसे फिल करके आप सबमिट पर क्लिक करें।

अतः इस तरीके से आपका आप PM किसान e-KYC कर सकते हैं।

1 thought on “PM Kisan Samman Nidhi scheme, Check status, New registration, 16th installment”

Leave a Comment

Vivo V30e CBSE Result 2024 Class 10 CBSE Result 2024 PSEB 12th Result 2024 TS SSC 10th Results 2024