प्रधानमंत्री आवास योजना ( Pradhan Mantri Awas Yojana ), पात्रता, Apply Online

प्रधानमंत्री आवास योजना एक प्रकार का सरकाई योजना ( Government Scheme ) है, जिसमे गरीब पिछड़े लोगों को सरकार द्वारा आवास प्रदान किया जाता है,जिसके पास घर नहीं है या जो पुराने कच्चे घरों मे रहते हैं उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना pradhan mantri awas yojana का सुरुआत केंद्र सरकार द्वारा किया गया, इसे सर्च करने के लिए आप pmayg nic in लिखकर गूगल पर सर्च कर सकते हैं या तो  rhreporting.nic.in पोर्टल पर जाकर आप अपना सूची भी देख सकते हैं।

इस योजना को Short form मे pmay भी कहा जाता है तो आप इसमे confuse न हों, इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी दोनों प्रकार के लोग लाभान्वित होंगे। ग्रामीण योजना को pradhan mantri awas yojana gramin एवं शहरी योजना को pradhan mantri awas yojana urban कहा जाता है।

प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण (pradhan mantri awas yojana gramin):

pmay gramin मे गाँव के रहने वाले लोग जिनके पास पक्का मकान नहीं है वो इस योजना का लाभ ले सकते हैं इसके लिए सिर्फ गाव मे रहने वाले लोग ही Apply कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने ग्राम प्रधान से भी संपर्क कर सकते हैं इसके विषय मे वे आपको बात देंगे और आपका आवास भी पास कर देंगे।

प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी ( pm awas yojana urban ):

इस योजना को short form मे pmay urban कहा जाता है इसमे शहर मे रहने वाले ऐसे लोग लाभान्वित हो सकते हैं जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है। इस योजना मे शहरी लाभार्थियों को नए घर बनवाने या किसी घर को खरीदने के लिए सरकार द्वारा कुछ पैसे दिए जाते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन (pradhan mantri awas yojana apply online):

यदि आप इस योजना मे लाभान्वित होना चाहते हैं तो इसके लिए आप खुद से अप्लाइ करने के बजाय अपने सारे दस्तावेज लेकर किसी नजदीकी जनसेवा केंद्र या ब्लॉक या ग्राम प्रधान के पास जाएं, आपका gram pradhan आपके सारे दस्तावेज लेकर पीएम आवास योजना सहायक के पास जाकर आपका online आवेदन कर देगा।

इस प्रक्रिया से पहले सबसे पहले आपको pmay के लिए सभी दस्तावेज का सही जानकारी होना चाहिए जिससे की आपको ग्राम प्रधान या ब्लॉक का बार-बार चक्कर न लगाना पड़े अतः नीचे आपको सभी दस्तावेज का जानकारी दिया जा रहा है कृपया इसे ध्यान से पढ़ें।

Also Read :  किसान सम्मान निधि योजना (Kisan samman nidhi yojana)

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए योग्यता या पात्रता का निर्धारण:

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन करने के लिए निम्नलिखित मे से कम से कम कोई एक भाग मे होना चाहिए,

  • ऐसा परिवार जिसके पास कोई पक्का घर न हो।
  • जिनके पास सिर्फ 1 या 2 कमरे हों जो की कच्चे हों।
  • परिवार जिसके सदस्य सक्षम न हों या तो दिव्‍यांग हों।  
  • ऐसे परिवार जिनमे 16 से 59 वर्ष के कोई वयस्क पुरुष न हों।
  • ऐसे भूमिहीन परिवार जिनके पास कोई जमीन न हो और उनका पालन पोषण सिर्फ काम- धंधा करके हो रहा हो।
  • राशन कार्ड के आधार पर अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य और अल्पसंख्यक भी इस योजना के लिए पात्र होंगे।
इन सारे नियमों के अतिरिक्त भी कुछ आवेदक के पास अन्य योग्यताएं होनी चाहिए –
  • आवेदक का कोई पक्का मकान न हो।
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाला वयस्क अर्थात 18 वर्ष या उससे जादा उम्र का होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले का वर्ष का आय 3 लाख और 6 लाख के बीच मे होना चाहिए यदि 3 लाख से कम है तो भी ठीक है।
  • आवेदन करने वाले का राशन कार्ड या बीपीएल कार्ड मे नाम होना चाहिए।
  • आवेदक का वोटर आइडी होना चाहिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना के आवश्यक दस्तावेज ( document required for pmay) :-

  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • वोटर कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाईल नंबर
  • आवेदक का जॉब कार्ड

PM Awas Gramin List 2024 – प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची :-

यहाँ नीचे आपको pm awas yojana list दिया जा रहा है अपने स्टेट वाइज़ आप यह क्लिक करके आप अपना स्टैटस चेक कर सकते हैं।

PM Awas Gramin List 2024 check करने के लिए यहाँ पर Click करें

  • सबसे पहले आप दिए गए लिंक पर जाएंगे।
  • वह अपना राज्य को Select करेंगे।
  • अपना जिला Select करेंगे।
  • अपना विकास खंड select करेंगे।
  • अपना गाँव select करेंगे।
  • Captcha fill करेंगे और Submit कर देंगे।
pradhan mantri awas yojana

तो इस तरीके से आप pradhan mantri awas yojana का लाभ उठा सकते हैं।

Conclusion:-

इस लेख मे हमने कोसिस किया है की हम आपको pradhan mantri awas yojana के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास किए हैं हमे आशा है की आपको हमारा ये लेख पाण्ड और लाभप्रद लगा होगा यदि कोई जानकारी अधूरी रह गई हो तो आप pmay gramin लिखकर अपने संदेश को कमेन्ट कर सकते हैं हम आपके जानकारी को अपने पोस्ट मे जॉइन करेंगे धन्यवाद…………

4 thoughts on “प्रधानमंत्री आवास योजना ( Pradhan Mantri Awas Yojana ), पात्रता, Apply Online”

  1. Yo! readhindinews.in

    Did you know that it is possible to send request utterly lawfully? We offer a unique approach to sending business proposals via contact forms.
    Contact Form messages aren’t likely to be sent to spam, since they are regarded as important.
    Taste our service for free!
    We shall forward up to 50,000 messages for you.

    The cost of sending one million messages is $59.

    This letter is automatically generated.

    We only use chat for communication.

    Contact us.
    Telegram – https://t.me/FeedbackFormEU
    Skype live:contactform_18
    WhatsApp – +375259112693
    WhatsApp https://wa.me/+375259112693

    Reply

Leave a Comment

Vivo V30e CBSE Result 2024 Class 10 CBSE Result 2024 PSEB 12th Result 2024 TS SSC 10th Results 2024