PUBG Corporation का ऐलान अब भारत में वापस आ रहा PUBG Mobile

 PubG के विषय में खबर –

 PUBG मोबाइल गेम भारत में दोबारा आने को तैयार है लेकिन अबकी बार पब्जी चाइनीस कंपनी का हेल्प ना लेकर भारतीय कंपनियों के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट साइन करने जा रही है पब्जी कारपोरेशन का कहना है कि अब पब्जी भारत में दुबारा लांच होगा लेकिन यह गेम चीन के किसी कंपनी का सहारा लेकर नहीं बल्कि भारत की कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करके भारत में वापसी करेगा सभी भारतीयों का डाटा भारत में ही रखा जाएगा और भारत में ही इसका ऑफिस भी बनाया जाएगा जिसमें 100 से अधिक भारतीय इंजीनियरों को काम दिया जाएगा जिससे कि भारत के फ्लेयरों के मुताबिक गेम को बनाया जा सके और एक अच्छा अनुभव भारतीय प्लेयर्स को दिया जा सके जिससे कि पब्जी जिस तरह से भारत में पॉपुलर हुआ था उसी तरह से दुबारा और धमाकेदार वापसी कर सके। 

PUBG Corporation का ऐलान अब भारत में वापस आ रहा PUBG Mobile

पब्जी कारपोरेशन का कहना है कि अबकी बार जो पब्जी भारत में लांच होगा वह एप डाटा सिक्योरिटी का बेहतर तरीके से ध्यान रखेगा जिससे कि भारत के किसी भी व्यक्ति की डाटा लीक ना हो सके पब्जी कारपोरेशन का यह भी कहना है कि अबकी बार पब्जी भारत में आने पर नॉर्मल तरीके से नहीं आएगा बल्कि भारत में अधिकतम निवेश भी करने को राजी है। 

Pubg Corporation ने इस तरह किया ऐलान  –

पब्जी कारपोरेशन द्वारा यह ऑफिशियल प्रेस जारी किया गया है और इसमें यह भी कहा गया है कि पब्जी भारत में वापस आने की पूरी तरह से तैयारी में है जो कि एक South Corian कंपनी है इससे पहले पब्जी चीन की सबसे बड़ी गेमिंग कंपनी Tencent का मदद लेकर Pub-G Mobile को सभी जगह चला रहा था लेकिन अब भारत के ही कंपनी से अपना कॉन्ट्रैक्ट साइन करके भारत में लांच होगा यह बात PUB-G कारपोरेशन ने अपने ऑफिशियल प्रेस रिलीस में कहा है। 

साथ ही पब्जी कारपोरेशन ने यह भी कहा कि अब भारत में जो पब्जी लांच होगा वह पहले जैसा पब्जी नहीं होगा बल्कि इसमें बहुत सारे बदलाव किए जाएंगे जिससे कि भारतीयों के अनुसार गेम को बनाया जा सके अब लांच होने वाला पब्जी पूर्ण तरीके से भारतीय फ्लेयरों के मुताबिक बनाया जाएगा इसमें भारत से संबंधित जगह और तथ्य दिए जाएंगे जिससे कि भारतीय फ्लेयरों को एक अच्छा अनुभव मिल सके और सभी प्लेयर पब्जी से अच्छी तरह से जुड़ सकें। 

इसलिए भारत में बैन हुआ था PUB-G-

अब यह बताते हैं कि PUBG भारत में बैन ही क्यों हुआ था PUBG को South Corian गेम कंपनी Blue Hole ने बनाया था जो कि उस समय केवल लैपटॉप या PC में Online खेला जाने वाला गेम था लेकिन चीन की सबसे बड़ी गेमिंग कंपनी Tencent ने PUB-G से अपना कॉन्ट्रैक्ट साइन करा लिया जिसमें चीन की कंपनी ने PUB-G का मोबाइल वर्जन लांच किया और इस तरह से दोनों कंपनी मिलकर कई देशों में PUB-G मोबाइल को लांच किया जो बहुत जल्द ही पॉपुलर हो गया और सभी गेम को पीछे करके विश्व में पहले स्थान पर आ गया PubG मोबाइल वर्जन लांच होने के कारण सभी जगह पर अधिक खेला जाने वाला गेम हो गया भारत में Pub-g के बहुत ज्यादा यूजर हो गए लेकिन अब बात आती है जिसके पास यूजर की संख्या बहुत ज्यादा होता है उसे अपने users का डाटा किसी स्थान पर रखने में परेशानी भी होती है यही परेशानी आई PUB-G के साथ PUB-G भारत के users का डाटा कई देशों में रखने लगा जिसमें चीन प्रमुख देश था। 

जिससे कि कुछ users का डाटा दूसरे देश में रखे जाने के कारण लीक होने का भारत सरकार को डर भी लगा और कुछ users का डाटा लीक होने का दावा भी किया गया यह बात हमें विभिन्न वेबसाइट से पता चला जिसके कारण पब जी को भारत में बंद कर दिया गया क्योंकि भारतीयों का डाटा लीक हो रहा था लेकिन अब Pubg इस गलती को सुधारने के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है कि अब सभी भारतीयों का डाटा सिर्फ और सिर्फ भारत में ही रखा जाएगा और भारत में इसके लिए पब जी का ऑफिस भी बना जाएगा जिसमें 100 से अधिक भारतीयों को यहां पर नौकरी भी दी जाएगी। 

यह था आज का ताज़ा खबर Pubg के विषय में जानकारी आपका इसके विषय में क्या राय है अपना अनुभव हमारे साथ जरूर साझा करें धन्यवाद। 

Leave a Comment

Vivo V30e CBSE Result 2024 Class 10 CBSE Result 2024 PSEB 12th Result 2024 TS SSC 10th Results 2024