साथियों आज हम बात करने वाले हैं navodaya vidyalaya samiti recruitment process के बारे में. इस आर्टिकल मे आपको navodaya vidyalaya samiti admission का पूरा प्रोसेस बताया गया है जिसे आप Step wise follow करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो देर किस बात की चलिए हम सुरू से jawahar navodaya vidyalaya के विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं और हा अगर आपको jnv से संबंधित किसी Specific topic के विषय मे जानकारी चाहिए तो इसके लिए हमने नीचे Table of content दिया हुआ है आप वह पर जाकर अपना जरूरी टॉपिक पढ़ सकते हैं जिससे की आपका समय बर्बाद न हो।
जवाहर नवोदय विद्यालय भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा चलाया गया एक अनूठी पहल है जिसमें गांव के प्रतिभाशाली एवं गरीब बच्चों को भारत सरकार द्वारा फ्री शिक्षा के साथ-साथ उनके रहने की व्यवस्था कॉपी किताब सब कुछ प्रदान किया जाता है सही बात तो ये है की jnvs सिर्फ स्कूल ही नहीं है JNV बच्चों को एक ऐसा Life Style और ऐसा वातावरण देता है जिसमे की बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।
जिससे की प्रतिभाशाली बच्चों को उनके प्रतिभा को आगे निखारने में काम किया जा सके जो बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर हैं लेकिन अपना पढ़ाई पूरा करना चाहते हैं वह जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में भाग लेकर अपने प्रतिभा को प्रदर्शित करके आगे की पढ़ाई को पूरा कर सकते हैं NVS Admission के लिए एक JNVS Entrance exam होता है उसके बाद जो छात्र से पास करेंगे उन्हें navodaya vidyalaya samiti admission प्रदान किया जाता है।
जवाहर नवोदय विद्यालय (navodaya vidyalaya samiti) का स्थापना सन 1986 ईस्वी में मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया जिसके अनुसार प्रत्येक जिले में एक जवाहर नवोदय विद्यालय स्थापित किया जाना सुनिश्चित किया गया था भारत का पहला Navoday Vidyalay झज्जर हरियाणा मे खोल गया था इसके बाद JNV के सफलता को देखते हुए इसे पूरे भारत मे प्रत्येक जिलों मे खोलने का प्रस्ताव परत हुआ।
ताजा रिपोर्ट की मानें तो भारत के सभी राज्यों मे JNV Schools की संख्या अब 661 हो चुकी है जिसमे लगभग 1.80 लाख छात्र अपना पढ़ाई कर रहे हैं और एक बेहतर वातावरण का अनुभव प्राप्त कर रहे हैं।
अब हम बात करते हैं नवोदय विद्यालय प्रवेश प्रक्रिया navodaya vidyalaya samiti entrance exam के बारे में इस विद्यालय में प्रवेश कर लेने के लिए शिक्षा मंत्रयलय भारत सरकार द्वारा jnv entrance exam कराया जाता है जिसे पास करने वाले बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश मिलता है उसके बाद कक्षा 12 तक उनकी पढ़ाई फ्री में तो होता ही है इसके साथ साथ उन्हे रहने का एक अच्छा व्यवस्था और कॉपी किताब का भी पूरा खर्च सरकार द्वारा ही उठाया जाता है तो इस तरीके से आप अपने बच्चों को एक अच्छा शिक्षा का अवसर प्रदान कर सकते हैं।
jnv entrance exam जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को कोई भी छात्र 3 बार दे सकता है एक तो जब विद्यार्थी 5वीं कक्षा पास किया हो तो navodaya vidyalaya class 6 entrance exam मे Form fill करके इस NVS मे Admission ले सकता है।
दूसरा Admission जब छात्र 8वीं का परीक्षा पास कर लिया हो तो navodaya vidyalaya class 9 entrance exam में form fill करके Entrance exam Clear करके Admission ले सकता है जिसके बाद 9वीं से लेकर 12वीं तक का पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी।
तीसरा Admission जब छात्र 10 वीं का परीक्षा पास कर लिया हो तो navodaya vidyalaya class 11 entrance exam मे Participate करके 11 वीं कक्षा मे प्रवेश ले सकता है।
नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए इसके ऑफिशल वेबसाइट navoday.gov.in पर जाएं और यहां पर फॉर्म को अप्लाई करें पहले तो यह ऑफलाइन प्रक्रिया था लेकिन अब ऑनलाइन प्रक्रिया हो गया है जिससे कि बड़े आसानी से आप इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं आगे आपको नवोदय विद्यालय अप्लाई ऑनलाइन का तरीका बताया जा रहा है जिससे आप navodaya vidyalaya admission class 9 और navodaya vidyalaya admission class 6 दोनों कक्षाओं के लिए स्टेप वाइज फॉलो करके फॉर्म को अप्लाई कर सकते
Also Read: PM Kisan Yojana 16th Installment
वैसे तो navodaya vidyalaya samiti school लगभग सभी जिलों मे खुल चुका है लेकिन अब भी कुछ ऐसे जिले हैं जहां JNVS नहीं खुला है इसके लिए आप Navoday Vidyalay List देख सकते हैं लिस्ट देखने के लिए आप Navoday Vidyalay Official website navodaya.gov.in पर जाकर देख सकते हैं नहीं तो JNVS School list लिखकर सर्च करेंगे तो आपको Wikipedia से इसका पूरा Data मिल जाएगा आप यहाँ अपने जिला का jnv school और उसका Address check कर सकेंगे।
navodaya.gov.in result