PM Kisan Yojana 16th Installment: देश के किसानों के लिए खुशखबरी, आपके अकाउंट मे इस दिन आएगा पीएम किसान योजना का 16वीं किस्त

PM Kisan Yojana 16th Installment: PM Kisan Yojana केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए सुरू किया गया एक Government Scheme है। पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के अंतर्गत किसानों के Account में वर्ष भर में 3 किस्तों में पूरे 6000 रुपये आएंगे। इससे पहले Total pm kisan yojana में 15 किस्त आ चुके हैं अब पीएम किसान योजना 16वां किस्त (PM Kisan Yojana 16th Installment) आने वाला है जो की 28 फरवरी 2024 को आएगा।

PM Kisan Yojana 16th Installment :

अब तक PM kisan samman nidhi yojana के तहत पूरे 15 instalments दिए जा चुके हैं जिसमे किसानों को वर्ष भर मे 3 किस्तों मे 2-2 हजार रुपये Transfer किए जा चुके हैं अब PM Kisan Yojana 16th Installment आने वाला है पीएम किसान योजना को सुरू हुए 5 वर्ष हो चुके हैं अतः 2023 तक Total 3-3 किस्तों मे करके 2023 तक 15 इंस्टालमेंट या चुके हैं अब 2024 मे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 16वां किस्त आएगा जिसका किसानों को बेसब्री से इंतज़ार था।

Also Read : प्रधानमंत्री आवास योजना ( Pradhan Mantri Awas Yojana ), पात्रता, Apply Online

पिछली बार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 15वां किस्त 27 नवंबर 2023 को जारी किया गया था और इस बार 16 वीं किस्त 28 February 2024 को जारी कर दिया जाएगा।

पीएम किसान योजना मे सभी वर्ग के किसान जिनका वार्षिक आमदनी 3 लाख से 6 लाख के मध्य हो वे सभी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं बस इसके लिए किसान का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ई-केवाईसी (pm kisan yojana k y c) होना चाहिए जिन किसानों का e- kyc नहीं हुआ है उनको 16वीं किस्त से वंचित रहना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ई-केवाईसी (pm kisan yojana k y c)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ई-केवाईसी (pm kisan yojana k y c) करने के लिए आप सबसे पहले pm kisan official website https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं,

यहाँ पर आपको e kyc का ऑप्शन मिलेगा जिसपर क्लिक करके आप अपना mobile number fill करके ई- केवाईसी कर सकते हैं और तब आपका प्रधानमंत्री किसान योजना का 17वां किस्त आएगा।

अगर आपने पीएम किसान योजना मे Registration किया हुआ है तो आप जल्दी ही अपना पीएम किसान status चेक कर लें।

कैसे Check करें Status (how to check pm kisan samman yojana status)

PM Kisan Yojana 16th Installment status check करने के लिए आप सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के official website पर जाएं https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

इसके बाद वहाँ पर Formers Corner के ऑप्शन पर जाकर आप Know Your Status के option पर क्लिक करिए

अब आप https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus_New.aspx  पेज पर Redirect कर दिए जाएंगे,

यहाँ पर आप अपना Aadhar number, Registration number या mobile number से अपना पीएम किसान सम्मान निधि स्टेटस चेक कर पाएंगे।

2 thoughts on “PM Kisan Yojana 16th Installment: देश के किसानों के लिए खुशखबरी, आपके अकाउंट मे इस दिन आएगा पीएम किसान योजना का 16वीं किस्त”

Leave a Comment

Vivo V30e CBSE Result 2024 Class 10 CBSE Result 2024 PSEB 12th Result 2024 TS SSC 10th Results 2024